रवीन्द्र व्यास
छतरपुर १५ जुलाई ;अभी तक ; यहाँ से 70 किमी दूर प्रकाश बमोरी थाना अंतर्गत हटवा गांव मे पानी में डूबने से तीन सगे भाई बहन की मौत हो गई।सोमवार की शाम घटी इस घटना से गांव में मातम छा गया।
बच्चों के दादा जी राजाराम ने बताया कि खेलते खेलते खेत तरफ चले गए थे। पानी का अधिक भराव बंधी नुमा पोखर में डूबने से लक्ष्मी 10 वर्ष, तनु 8 वर्ष और लोकेंद्र 4 वर्ष की मौत हो गई। स्कूल से लौटकर आये थे।
एस डी ओ पी नवीन दुबे ने बताया कि प्रकाश बम्होरी थाना अंतर्गत एक गांव है हटवा जहां तीन बच्चे जो सगे भाई बहन थे, खेल रहे थे,खेलते खेलते नहाने तालाब पर चले गए तालाब में डूबने से तीनों की मौत हो गई। पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं।


