महावीर अग्रवाल
मंदसौर १८ फरवरी ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि संरक्षा, सुरक्षा के साथ ही निर्बाध ट्रेन संचालन को दृष्टिगत रखते हुए रतलाम मंडल द्वारा समपार फाटकों के स्थामन पर रोड अंडर ब्रिज/रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है।
इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा-पिपलोदा बागला स्टेशनों के मध्य समपा
र संख्या 01 के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। 18 फरवरी, 2025 को डाउन लाइन पर लगभग 06 घंटे का ब्लॉक लेकर प्रिकास्टेड आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य सुबह लगभग 07.00 बजे आरंभ किया गया तथा इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के कुशल निर्देशन में कार्य को निर्धारित समयावधि में डाउन लाइन पर बॉक्स डालने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अप लाइन पर पूर्व में 16 फरवरी, 2025 को ही बॉक्स डालने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
बॉक्स डालने का कार्य संपन्न हो जाने के उपरांत दोनों ओर एप्रोच रोड का कार्य प्रगति पर है तथा इसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य में अधिकारियों, पर्यवेक्षकों के अतिरिक्त 50 से अधिक मैनपावर शामिल हुए तथा 2 क्रेन, 4 पोकलेन, 2 डम्पर, 2 टॉवर वेगन एवं 1 ट्रैक मशीन की सहायता ली गई।
समपार फाटक 01 के स्थान पर अंडर ब्रिज का निर्माण पूरा हो जाने से सड़क उपयोगकर्ताओं को जहॉं बिना रुके निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी वहीं ट्रेनों का संचालन भी और अधिक संरक्षा पूर्वक किया जा सकेगा।


