एस पी वर्मा
सिंगरौली २१ मार्च ;अभी तक ; जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गर्ल्स हॉस्टल में रह रही छात्रा के मां बनने का मामला सामने आया है। शुक्रवार की दोपहर में छात्रा ने सामुदायिक अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म दिया है। इस जानकारी के बाद से ही शिक्षा अमले में हड़कंप मचा गया। फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस नाबालिग छात्रा सहित हॉस्टल स्टाफ व घर वालों से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरई क्षेत्र में संचालित गर्ल्स हॉस्टल की रहने वाली उम्र करीब 14 वर्षीय कक्षा 8वीं की एक छात्रा ने नवजात बच्चों को जन्म दिया है। छात्रा के मॉ-बाप आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां दोपहर में छात्रा ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सक ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। चिकित्सकों की निगरानी में इलाज हो रहा है। मामले की जानकारी सरई थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदौरिया को लगी तो उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर हॉस्टल के बार्डन सहित घर के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं । वहीं पुलिस छात्रा से भी पूछताछ की लेकिन वह सही ढंग से कुछ बात नहीं पाई। पुलिस अब अज्ञात लोगों के नाम मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि यह बेहद सेंसिटिव मामला है। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या कोई बाहर का व्यक्ति है या छात्रावास का या फिर कोई प्रेमी है। हर एंगल से जांच की जा रही है।
००००
छात्रावास की सुरक्षा पर खड़े हो रहे सवाल
शर्मशार कर कर देने वाली इस घटना से छात्रावास कि सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि छात्रावास में नियमित मेडिकल चेकअप हुआ होता तो शायद इस शर्मसार कर देने वाली घटना को रोका जा सकता था। सूत्रों का दावा है कि छात्रावास में बच्चों का मेडिकल चेकअप सालों से नहीं हुआ था। जिसमें छात्रा के गर्भवती होने की बात सामने नहीं आई। हालांकि छात्रा बीच में गांव जाने की भी बात सामने आई है। ऐसे में गांव में रहने के दौरान उसके गर्भवती होने की आशंका जताई जा रही है।
००००
इनका कहना
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई से सूचना मिली कि एक नाबालिक बालिका प्रसव कराने आई हुई है। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही महिला पुलिस अस्पातल पहुंची। जहां नाबालिक बालिका ने बच्चे को जन्म दी है। करीब 6 महीने पूर्व किसी एक अज्ञात व्यक्ति के साथ संबंध बना हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
राहुल कुमार सैयाम
एसडीओपी, देवसर


