महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जुलाई ;अभी तक ; आवासीय विद्यालय में आज गुरू पूर्णिमा उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. योगिता सोमानी द्वारा भैया/बहिनों को गुरू पूर्णिमा का महत्व बताया गया गुरू के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं होता है, उन्होंने गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दी और जीवन में सफल होने के लिये दृढ़ इच्छा शक्ति का संकल्प दिलवाया।
अतिथि का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश वप्ता ने दिया। इस अवसर पर भैया/बहिनों ने यजुर्वेद के श्लोक, गीत, भजन, गुरू शिष्य परम्परा आदि पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
आचार्य हरिओम शर्मा ने गुरू और शिष्य के महत्व को बताया, गुरू के बिना ज्ञान अधुरा है, अर्जुन के गुरू भगवान श्री कृष्ण थे। उन्होनंे कर्म की शिक्षा दी और सदा सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
अतिथि स्वागत विद्यालय की दीदी श्रीमती कुसुम तिवारी एवं श्रीमती सविता बग्गड़ ने किया। आभार आचार्य श्री प्रवीण योगी ने माना। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कविता शर्मा ने किया। उक्त जानकारी पंकज पोरवाल ने दी।
अतिथि का परिचय विद्यालय के प्राचार्य श्री महेश वप्ता ने दिया। इस अवसर पर भैया/बहिनों ने यजुर्वेद के श्लोक, गीत, भजन, गुरू शिष्य परम्परा आदि पर अपनी प्रस्तुतियां दी।
आचार्य हरिओम शर्मा ने गुरू और शिष्य के महत्व को बताया, गुरू के बिना ज्ञान अधुरा है, अर्जुन के गुरू भगवान श्री कृष्ण थे। उन्होनंे कर्म की शिक्षा दी और सदा सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
अतिथि स्वागत विद्यालय की दीदी श्रीमती कुसुम तिवारी एवं श्रीमती सविता बग्गड़ ने किया। आभार आचार्य श्री प्रवीण योगी ने माना। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कविता शर्मा ने किया। उक्त जानकारी पंकज पोरवाल ने दी।


