महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ अप्रैल ;अभी तक ; 16 अप्रैल से जनरल बिपिन रावत क्रीडा प्रांगण से प्रारंभ होकर 18 अप्रैल को सम्राट यशोधर्मन सभागार में इंटर स्कूल चैंपियनशिप का समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद ने कहा कि व्यक्ति को जीवन भर सदैव एक खेल से जुड़े रहना चाहिए जिससे मानसिक और शारीरिक संतुलन बना रहता है।
खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के उददेश्य से विद्या भारती की योजनानुसार सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई संजीत मार्ग मंदसौर में प्रथम इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग,मंदसौर पीजी कॉलेज एवं सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, बास्केटबॉल एवं खो-खो खेलों में विभिन्न आयु वर्ग में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें लगभग 15 विद्यालय के 600 विद्यार्थी खिलाड़ियों ने भाग लिया।
समापन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, विशिष्ट अतिथि खेल अधिकारी मंदसौर खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश श्री विजेंद्र देवड़ा, भारतीय आदर्श शिक्षण समिति सचिव श्री अशोक पारीख, समिति सहसचिव एवं भारतीय आदर्श शिक्षण समिति प्रबंधक श्री सुनील शर्मा, भारतीय आदर्श शिक्षण समिति सदस्य श्रीमती वर्तिका पारिक, सरस्वती विद्या मंदिर एवं सैनिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. श्रीमती सरोज प्रसाद, सैनिक स्कूल कमांडेंट एवं रिटायर्ड कर्नल श्री शरद मोहन सिंह, सीबीएसई विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रवीण मिश्रा, उपप्राचार्या सुश्री लक्ष्मी राठौड़, पीजी कॉलेज खेल अधिकारी श्री राजू कुमार, खेलप्रमुख श्री दिनेश यादव, विद्यालय के आचार्य दीदी एवं शहर के विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक, अभिभावक ,प्रतियोगिता के खिलाड़ी व नगर के खेलप्रेमी उपस्थित रहे। समापन समारोह के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
मेजबान टीम सरस्वती विद्या मंदिर, सीबीएसई विद्यालय ने कुल 48 ट्रॉफी और मेडल जीतकर ओवरआल चौंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की।
मेजबान टीम सरस्वती विद्या मंदिर, सीबीएसई विद्यालय ने कुल 48 ट्रॉफी और मेडल जीतकर ओवरआल चौंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम दर्ज की।


