More
    Homeप्रदेशसांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से अब मंदसौर सीधे तिरुपति से भी...

    सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से अब मंदसौर सीधे तिरुपति से भी जुड़ा

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर/नीमच ७ जुलाई ;अभी तक ;  रेलवे में अब मंदसौर से तिरुपति जाने वाली यात्रियों के लिए खुश खबर आई है । सांसद सुधीर गुप्ता के लगातार प्रयासों से रेलवे द्वारा पूर्व में संचालित काचीगुड़ा हिसार ट्रेन के बाद में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने इसे पुनः विस्तारित किया और अब इसे हिसार तिरुपति विस्तारित किया गया है। जिससे खाटू श्याम जाने वालों के लिए एक और एक नई ट्रेन की सौगात मिली है, वहीं अब तिरुपति जाने वाली यात्रियों के लिए सीधे मंदसौर से तिरुपति हेतु  साधन उपलब्ध हो गया है।

    सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासो से नई यात्री रेल गाड़ियों के ठहराव शुरू होने से संसदीय क्षेत्र महानगरो से तो जुड़ ही रहा है साथ ही धार्मिक स्थलों से भी इसमें लगातार विस्तार हो रहा है। रेलवे द्वारा नई स्पेशल ट्रेन 07717 तिरुपति-हिसार-तिरुपति विशेष सेवा संचालन 10 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन हिसार-रिंगस-अजमेर-मंदसौर – रतलाम- सूरत- नांदेड़- काचेगुड़ा-तिरुपति मार्ग पर होगा। सांसद गुप्ता ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से भी ट्रेन महत्वपूर्ण है।क्षेत्र के यात्रियों को श्री तिरूपति व खाटूश्याम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का लाभ मिलेगा। सांसद गुप्ता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img