More
    Homeप्रदेशसीवरेज योजना एवं ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रबंधन हेतु नपा जलकार्य समिति...

    सीवरेज योजना एवं ग्रीष्म ऋतु में पेयजल प्रबंधन हेतु नपा जलकार्य समिति की बैठक हुई

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २४ फरवरी ;अभी तक ;  । नगरपालिका जलकार्य एवं सीवरेज विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक कल सोमवार को नपा सभागृह में आयोजित हुई। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं सभापति श्री निलेश जैन की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में जलकार्य समिति के सदस्यगण श्रीमती सुनीता अशोक भावसार, श्रीमती सुनीता नंदलाल गुजरिया, श्री कमलेश सिसौदिया, श्री गोवर्धन कुमावत, श्रीमती माया भावसार, नपा उपयंत्रीगण श्रीमती विधु रानी कौरव, श्री शाहिद मिर्जा एवं जलकार्य विभाग में चल रही योजनाओं की कंसलटेंट एजेंसियों के प्रतिनिधिगण एवं नपा के लाईनमेन भी उपस्थित थे।
                                          बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सभापति श्री जैन ने लाईनमेनों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रभार के क्षेत्रों में पेयजल का यदि अपव्यय होता है तो उसे रोकने के आवश्यक उपाय करें ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता बनी रहे। लाईनमेन अपने अपने प्रभार के क्षेत्रों में पेयजल की पाइप लाइन टूट फूट के कारण जो पानी का अपव्यय होता है उसे रोकने के लिये सचेत रहे। लाईनमेन नागरिकों से अपील करे कि वे नलों में टोटिया लगाये। बैठक में अवैध/अविकसित कॉलोनियों के निवासियों को नल कनेक्शन के नियमों में शिथिलीकरण करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में सभापति श्री जैन ने कहा कि म.प्र. शासन ने नगर की जिन 60 कॉलोनियों को वैध घोषित किया है उन कालोनीवासियों से विकास शुल्क की प्रथम किश्त लेकर उन्हें नल कनेक्शन देने की आवश्यक कार्यवाही करे। नपाध्यक्ष एवं सभापति ने आगामी होली पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिये धुलेंडी व रंगपंचमी पर अतिरिक्त जल प्रदाय करने के निर्देश भी दिये।
                                                 बैठक में अमृत 2 योजनान्तर्गत सीवरेज योजना एवं नवीन फिल्टर प्लांट सहित तीन नवीन टंकियों के निर्माण की योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई एवं समिति के सभी सदस्यों को इन योजनाओं के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों की जानकारी कंसलटेंट एजेंसी के श्री राकेश मालवीय के द्वारा दी गई और बताया कि सीवरेज योजना अंतर्गत मंदसौर नगर में लगभग 280 कि.मी. सीवरेज पाईप लाईन का कार्य शीघ्र प्राप्त होने की  संभावना है। योजना में लगभग 8 हजार से अधिक हाउस चेंबर तथा विभिन्न क्षेत्रों में 9 इंटरमीडिएट पीपींग स्टेशन बनेंगे तथा 24 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। बैठक में यह भी बताया कि संजय हिल्स, टिगरिया, संजीत रोड़ पर तीन पानी की टंकिया एवं नवीन फिल्टर प्लांट के टेंडर हो चुके है तथा कार्य शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझावों से नपाध्यक्ष व सभापति को को अवगत कराया जिस पर नपाध्यक्ष व सभापति ने नपा के स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img