महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ फरवरी ;अभी तक ; महाशिवरात्रि मेला के दौरान सीहोर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वहॉं से गुजरने वाली 11 जोड़ी
मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा। यह ठहराव 25 फरवरी, 2025 से 03 मार्च, 2025 तक दिया जाएगा।खेमराज मीना जनसम्पर्क अधिकारी- रतलाम मंडल ने बताया कि ठहरावदिये गये ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-
12923/12924 डॉ. अम्बेडकर नगर नागपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
19301/19302 डॉ. अम्बेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस
22911/22912 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस
20414/20413 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
20416/20415 इंदौर वाराणसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
14115/14116 डॉ. अम्बेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस
19313/19314 इंदौर पटना एक्सप्रेस
19321/19322 इंदौर पटना एक्सप्रेस
19305/19306 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस
22645/22646 इंदौर तिरूवनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस
22191/22192 इंदौर जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।


