दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ; श्री राम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाजोत्थान समिति पन्ना द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय पन्ना व स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान में संयुक्त रूप से अभिभावक सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीलेश कुमार रहे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सुश्री प्रतिभा वर्मा व आवासीय दिव्यांग के प्रधानाध्यापक रूपेंद्र कुमार पटेल उपस्थित रहे। जिसमें दिव्यांग विद्यार्थियों के अभिभावक व विद्यालय के समस्त अध्यापक व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि नीलेश कुमार ने दिव्यांग बालकों के पूर्व जन्म का पाप) देवी देवताओं का श्राप न मानकर शारीरिक कमी क्षमता पर जोर देकर दिव्यांग बालकों को स्वीकार करने पर व्याख्यान देकर अपनी वाणी को विराम दिया और रूपेन्द्र पटेल द्वारा सभी लोगों से अनुरोध किया है कि आपके आसपास के गांव व पड़ोस में यदि कोई दिव्यांग बालक है तो उनके अभिभावक को दिव्यांगता से संबंधित सभी रियाती छूट व लाभों से अवगत कराना हमारा व आप सभी का शारीरिक, मानसिक ,आर्थिक मदद करना जरूरी है इससे दिव्यांग व्यक्ति अपने आप में किसी प्रकार की असमानता ना महसूस कर सके एवं प्राचार्य सुश्री प्रतिभा वर्मा द्वारा दिव्यांग जनो के अभिभावकों को विकलगाता से संबंधित अनेकों जानकारी देते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप में उपस्थित स्टाफ छात्र छात्राएं एवं अभिभावक गण रामरूप अहिरवार, सुजान सिंह, महेश रैकवार, ब्रजमोहन पटेल, कनछेदी लाल, नोनेलाल एवं अन्य अभिभावको का आभार व्यक्त किया गया।