More
    Homeप्रदेशस्वास्थ्य विभाग अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें

    स्वास्थ्य विभाग अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 11 जुलाई ;अभी तक ;   जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, एडिशनल सीईओ श्री पंवार, जिला पंचायत सदस्य, जिलाधिकारी मौजूद थे।
                               बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अनुकंपा नियुक्ति के जितने भी लंबित प्रकरण है उनका तुरंत निराकरण करें। अनुकंपा के कितने पद रिक्त हैं उसकी जानकारी भेजें। आंगनवाड़ी में सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रमोशन के संबंध में प्रमाण पत्रों की विधिवत जांच करें। जल निगम गांव में पेयजल पाइपलाइन गहराई में डालें। टंकी का निर्माण उच्च स्तर के लेवल पर करें, जितने भी निर्माण कार्य हुए उनका भौतिक सत्यापन और निरीक्षण जनप्रतिनिधियों के साथ में करें। विद्युत आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि, लाइट से वंचित आबादी क्षेत्र में पोल शिफ्ट कर लाइट की व्यवस्था करें। वन विभाग पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पौधारोपण भी करवाए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत
    सड़कों का संधारीकरण करें। सड़कों से अतिक्रमण हटवाए तथा सड़कों के आसपास झाड़ियां को हटवाए। शिक्षा विभाग पिछले वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी प्रेषित करें। स्कूलों में साफ सफाई एवं बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। मनरेगा अंतर्गत नंदन फलौ उद्यान में विगत 3 वर्षों में किन हितग्राहियों ने लाभ लिया, कितने लोगों का भुगतान हुआ इसकी जानकारी प्रेषित करें। जनजाति कार्य विभाग ग्राम बालोदिया में 14 एवं 15 जुलाई को धरती आभा कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर आयोजित करें तथा छात्रावासों का निरीक्षण करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img