More
    Homeप्रदेशस्व. भेरूलाल रांका की पुण्यतिथि के अवसर पर रांका परिवार ने की...

    स्व. भेरूलाल रांका की पुण्यतिथि के अवसर पर रांका परिवार ने की गौसेवा

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर २९ अप्रैल ;अभी तक ;   सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 28/04/2025 को स्वर्गीय श्री भेरूलाल जी रांका की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर गोपाल कृष्ण गोशाला बस स्टैंड व सिंदापन गोशाला में विशेष गौसेवा का महाअभियान संपन्न हुआ।

    कार्यक्रम की शुरूआत गौमाता के समक्ष नवकार महामंत्र से हुई। श्रद्धापूर्वक गोवंश को पौष्टिक चारा, गुड़, चने, ताजी हरी सब्जियां जिसमें पत्ता गोभी, ककडी, लौकी, भिंडी, पालक आदि  व विशेष आहार अर्पित किया गया। पूरे वातावरण में भक्ति, सेवा और करुणा की अनूठी छाया व्याप्त रही।

    इस अवसर पर सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा लाभार्थी रांका परिवार का सम्मान किया। महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री श्रीमती सारिका बाकलीवाल व श्रीमती शशि मारु ने बताया की  गौसेवा केवल सेवा नहीं, यह जीवमात्र के कल्याण और आत्मा के शुद्धिकरण का सर्वोत्तम माध्यम है। पुण्यतिथि पर ऐसा पुण्यकर्म दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में सकल जैन समाज की श्रीमती सारिका बाकलीवाल, श्रीमती शशि मारु, श्रीमती पुष्पा रांका, श्रीमती अनिता धींग, श्रीमती किरण रावंका,श्रीमती इंद्रा रांका, इंदु चौधरी, गिरजासिंह रांका, रविन्द्रसिंह रांका, नरेन्द्र मारू, अनिल पारख, उमेन्द्रसिंह जैन, लोकेश जैन, डॉ सचिन्द्र रांका,  सुनिल चौधरी एवं परिवारजन उपस्थित थे। सभी ने बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई। हर हाथ ने चारा अर्पित कर पुण्य कमाया और हर मन ने श्रद्धा से ओतप्रोत होकर पुण्य स्मृति को नमन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनिता धींग ने किया और आभार श्रीमती किरण रावंका ने  माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img