महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जुलाई ;अभी तक ; इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा एक गरिमामय आयोजन कर क्लब के पूर्व अध्यक्षगणों को सम्मान किया गया। इस दौरान क्लब ने सभी पूर्व अध्यक्ष को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
क्लब अध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने कहा कि हमारे वरिष्ठ हमारी ऊर्जा हैं, पर्व अध्यक्षगणों द्वारा किये गये कार्यों की वजह से ही आज क्लब इस मुकाम पर खड़ा हैं पूर्व अध्यक्षों के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। आपने कहा कि पर्यावरण संरक्षण क्लब का मुख्य उद्देश्य है, जिस पर हम निरंतर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्षगण निर्मला मेहता, लीला भंडारी, शकुंतला पोरवाल, आशा काबरा, लीला सोनी, मधु उकावत, बीनू कीमती, इंदू पंचोली, दीपा रांका, शर्मिला बसेर,
प्रीति छाबड़ा आदि का सम्मान पौधे देकर किया गया।
इस अवसर पर लकी ड्रा निकाला गया लकी क्वीन रही पायल उकावत ,पुष्पा जोशी रही।स्वागत कोषाध्यक्ष सुनीता पहाड़िया, इनरव्हील प्रार्थना iso मेजर उषा कुमावत, एवं एडिटर किरण भामावत ने प्रस्तुत की। संचालन सचिव रचना दोषी ने किया, आभार उपाध्यक्ष अंजना पटेल द्वारा। इस अवसर पर शशि झलोया, इंदिरा तोमर, भावना बसेर, कल्पना बसेर, पार्वती बसेर, साक्षी जैन, सुनीता मित्तल आदि उपस्थित थे।
क्लब अध्यक्ष हेमा हिंगड़ ने कहा कि हमारे वरिष्ठ हमारी ऊर्जा हैं, पर्व अध्यक्षगणों द्वारा किये गये कार्यों की वजह से ही आज क्लब इस मुकाम पर खड़ा हैं पूर्व अध्यक्षों के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। आपने कहा कि पर्यावरण संरक्षण क्लब का मुख्य उद्देश्य है, जिस पर हम निरंतर कार्य करेंगे।
इस अवसर पर क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्षगण निर्मला मेहता, लीला भंडारी, शकुंतला पोरवाल, आशा काबरा, लीला सोनी, मधु उकावत, बीनू कीमती, इंदू पंचोली, दीपा रांका, शर्मिला बसेर,
प्रीति छाबड़ा आदि का सम्मान पौधे देकर किया गया।
इस अवसर पर लकी ड्रा निकाला गया लकी क्वीन रही पायल उकावत ,पुष्पा जोशी रही।स्वागत कोषाध्यक्ष सुनीता पहाड़िया, इनरव्हील प्रार्थना iso मेजर उषा कुमावत, एवं एडिटर किरण भामावत ने प्रस्तुत की। संचालन सचिव रचना दोषी ने किया, आभार उपाध्यक्ष अंजना पटेल द्वारा। इस अवसर पर शशि झलोया, इंदिरा तोमर, भावना बसेर, कल्पना बसेर, पार्वती बसेर, साक्षी जैन, सुनीता मित्तल आदि उपस्थित थे।


