More
    Homeप्रदेशहम दो हमारे पांच' मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में घोषणा

    हम दो हमारे पांच’ मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना में घोषणा

    आशुतोष पुरोहित
    खरगोन ३  फरवरी :;अभी तक ; मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज बसन्त पंचमी के अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में माझी समाज के जिला अध्यक्ष ने घोषणा की कि ‘हम दो हमारे पांच’। यही नहीं, उन्होंने पांच बच्चे पैदा करने वाले दंपति को एक लाख रु दिए जाने की भी घोषणा की।
    खरगोन जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मांझी कहार समाज के 201 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित था। इस दौरान भाजपा की जिला अध्यक्ष नंद ब्रह्मणे, नगर पालिका खरगोन की अध्यक्ष छाया जोशी भी उपस्थित थी।
     इस दौरान मंच से समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने एक घोषणा करते हुए कहा कि सभी जोड़ों के लिए हमने नारा दिया है कि ‘हम दो हमारे पांच’। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में राजनीतिक पार्टियों ने संदेश दिया ,’हम दो- हमारे दो’ , ‘शेर का बच्चा- एक ही अच्छा’। उन्होंने कहा इसके चक्कर में पूरा हिंदू समाज लग गया और आने वाली पीढियां को इसका भुगतान भुगतना पड़ेगा । इन नारों के चलते रिश्ते खत्म हो रहे हैं। एक लड़का और एक लड़की पैदा होने से न चाचा का रिश्ता बच रहा है ,और ना ही मौसी का। ऐसे में हिंदुत्व और सनातन की रक्षा करना संभव नहीं हो सकेगा।
    मंच से आगे कहा गया विवेकानंद भी पांचवी संतान थे ,इसके अलावा भी देश के कई महापुरुष पांचवी, छठी और सातवीं संतान हुए हैं।
    नरेंद्र वर्मा ने  चर्चा में कहा कि पांच बच्चे पैदा करने वाले दंपति को कहार समाज की ओर से एक लाख रु दिए जाएंगे।
    उधर नगर पालिका परिषद खरगोन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एम आर निगवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जीरो वेस्ट आयोजन में 201 जोड़ों के विवाह के लिए मांझी कहार समाज के करीब एक लाख लोग जुटे थे, और उन्हीं के वालंटियर भी थे। उन्होंने कहा कि समिति के स्टेटमेंट पर वे कुछ नहीं बोल सकते। इसमें शासन की तरफ से प्रति जोड़े को कुल 56000 अनुदान दिया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img