आनंद ताम्रकार
बालाघाट १९ फरवरी ;अभी तक ; जिला बालाघाट हाँक फोर्स व जिला पुलिस बल को तीन हार्डकोर नक्सलियों का मार गिराने मे मिली बड़ी सफलता मिली है।
थाना गढीं के सूपखार वन रेंज के रौंदा फारेस्ट कैम्प के समीप हॉकफोर्स, पुलिस व नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में 03 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त हुई है । मारी गई 03 महिला नक्सलियों से एक इन्सास रायफल, एक एसएलआर रायफल व एक 303 रायफल व दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री जप्त की गई है । उक्त मुठभेड मे कुछ नक्सली घायल हुए है जो घने जंगल का फायदा उठा कर भाग गए है जिनकी तलाश हेतु हॉकफोर्स , सीआरपीएफ, कोबरा एवं जिला बल सहित 12 से अधिक टीमों द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन जारी है ।
इस घटना की पुष्टि करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डाबर ने बताया की इलाके की सर्चिंग तेज कर दी गई है मुठभेड़ में घायल हुए नक्सलियों की तलाश जारी है विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
श्री डाबर ने अवगत कराया की अभी भी एक ओर हथियारबंद नक्सली के मारे जाने की खबर मिली है।
इस तरह 4 नक्सली मारे गये है।


