More
    Homeप्रदेश02 करोड 62 लाख रुपये के ठगी के दो आरोपी को कोतवाली...

    02 करोड 62 लाख रुपये के ठगी के दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार 

     छिंदवाड़ा से महेश चांडक
    छिंदवाड़ा 21 मई ;अभी तक ;   जिले के पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने बताया कि  प्रार्थी आशीष सोनी पिता मदन सोनी निवासी छोटी बाजार छिन्दवाड़ा द्वारा एक लिखित आवेदन मय दस्तावेजो के धोखाधडी के संबंध मे कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया, आवेदक आशीष सोनी वर्ष 2011 से 2014 तक मरचेंट नेवी मे इसके साथी हरविंदर गिल के साथ नौकरी करता था 2014 मे आशीष सोनी के पिता जी की अचानक मृत्यु हो जाने के कारण आवेदक नौकरी छोडकर छिन्दवाडा आ गया था बेरोजगारी के कारण आवेदक ने रोजगार हेतु आरोपी अरविंदर गिल एवं लक्ष्य शर्मा से संपर्क किया , आवेदक आर्शीष सोनी द्वारा प्रस्तुत आवेदन एवं दस्तावेजो मे आरोपी हरविंदर गिल पिता पाल सिंह गिल एवं लक्ष्य शर्मा पिता योगेंदर शर्मा के द्वारा आशीष सोनी को इंपोर्ट एवं एक्सपोर्ट  बिजनेस मे कमीशन की राशी निकलवाने का झांसा दिया गया एवं राशि प्राप्त करने के लिए शासकीय विभाग माननीय सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट, आर.बी.आई., मिनिस्ट्री ऑफ फायनेंस, एफ.आई.यू. एम.सी.ए., आई.सी.ए.आई., प्रवर्तन निदेशाालय एवं अन्य विभाग के फर्जी लेटर बनाकर आरोपीगणो द्वारा प्रार्थी आशीष को उसके मोबाईल पर मेल एवं व्हाटसअप के माध्यम से कूटरचित फर्जी दस्तावेज भेजे गये थे
            पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि  प्रार्थी आशीष सोनी वर्ष 2014 से वर्ष 2025 तक झांसा देकर आरोपी हरविंदर गिल एवं लक्ष्य शर्मा के द्वारा 2 करोड 63 लाख/- रुपये प्राप्त किये गये, आवेदन पत्र एवं संलग्न दस्तावेजो से आरोपी हरविंदर गिल पिता पाल सिंह गिल एवं लक्ष्य शर्मा पिता योगेंदर शर्मा का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 318(4), 338, 336(3) भा.न्या.सं. का घटित करना पाया गया, जो आरोपीगण हरविंदर गिल पिता पाल सिंह गिल एवं लक्ष्य शर्मा पिता योगेंदर शर्मा से घटना के संबंध पूछताछ करने पर दोनो ने शासकीय विभाग के फर्जी दस्तावेज भेजकर राशी प्राप्त करना बताया है, आरोपियो से प्रार्थी को भेजे गये कुटरचित दस्तावेज मोबाईल फोन एवं चैक जप्त किया गया जाकर, आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
           मामले मैं पुलिस की टीम ने हरविंदर गिल पिता पाल सिंह गिल निवासी मकान न.04 वार्ड न 07 सेमकरण रोड नियर सोनालिका ट्रेक्टर एजेसी भिकवंडी जिला तारण तरण पंजाब निवासी एवं
           लक्ष्य शर्मा पिता योगेन्दर शर्मा उम्र 32 साल निवासी 70-2/5 गली न. 02 तेजाब मिल  सादरा दिल्ली हाल विपिन गोयल के मकान से गिरफ्तार किया गया है
           साथ ही घटना मे प्रयुक्त 03 नग मोबाईल फोन, 04 नग चैक  (71 करोड के ), बैक पास बुक, कुटरचित दस्तावेज जब्त किए गए है

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img