More
    Homeप्रदेश10वी और 12वी में 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने पर 20...

    10वी और 12वी में 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने पर 20 मई को सम्मान होगा

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर १३ अप्रैल ;अभी तक ;   आज इस भाग दौड़ और कॉम्पिटिशन के युग में हर बच्चा चाहता है कि उसे उसकी मेहनत लगन सफलता को मान सम्मान मिले इसलिए प्रत्येक संगठन को अपने समाज के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करना चाहिए विशेषकर नन्हे मुन्ने बच्चों का मान सम्मान करने से ईश्वर भी खुश होता है।
                               उक्त विचार अतिथि साजन सजनी के जय डालवानी ने संत कवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति मर्या द्वारा सिंधी समाज के बच्चों के प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहे।
                                 स्वागत उद्बोधन देते हुए अनिल संगवानी ने कहा कि अपनी मातृभाषा संस्कृति और बच्चों में संस्कार देने की जिम्मेदारी हम सबकी है इसलिए संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी मर्या. समिति हर वर्ष समाज के बच्चों को अपनी मातृभाषा संस्कृति और संस्कार के साथ सामान्य ज्ञान प्रदान करने हेतु इस वर्ष भी 20 मई से सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करेगी।
    साथ ही 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों का सम्मान अगले महीने 20 मई को संस्था करेंगी।
    संगवानी ने आगे कहा कि अब हमारा प्रयास रहेगा की हर वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन होगा और अधिक नगद पुरस्कार वितरित करेंगे इस वर्ष समय बहुत कम था फिर भी समाज जनों ने अपने प्रतिभाशाली बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु पूर्ण सहयोग दिया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्याणि श्रीमती गंगादेवी होतवानी ने कहा कि आज सिंधी समाज हर क्षेत्र में आगे उसके लिए समाज के बच्चों में कॉम्पिटिशन की भावना और अपनी मात्र भाषा संस्कृति के साथ सामान्य ज्ञान प्राप्त करने हेतु ऐसे आयोजन होना अत्यंत ही आवश्यक है।
    इस अवसर पर बैकुंठ धाम शवयात्रा उठावना सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल पारवानी ने कहा कि समाज में दानदाताओं की कमी नहीं है समाज की उभरती प्रतिभाओं का सम्मान उत्साहवर्धन करना हम सबकी जिम्मेदारी है इस कार्य में संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति हर वर्ष सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता करती आ रही है लेकिन अब इस वर्ष से एक ओर सराहनीय कार्य समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कर उन्हें ओर अधिक मजबूती जागरूक बनने में प्रेरणा देगा।
    इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ रोशन गोलानी ने कहा कि जब बच्चे कक्षा 5वी से लेकर 12 वी कक्षा तक बच्चों को शिक्षा के साथ मातृभाषा संस्कृति के साथ जनरल नॉलेज देना और समाज की उभरती प्रतिभाओं का सम्मान करना सराहनीय कार्य है संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति धन्यवाद कि पात्र है।
    अगले महीने 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों का भी सम्मान करेंगे जो भी सहयोग होगा सब मिलकर करेंगें।
    इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ ब्राह्मण देवता पं मनोज शर्मा व पवन शर्मा ने उपस्थित सभी बच्चो व उनके पेरेंट्स को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी और सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।
    इस अवसर पर ईश्वर भावनानी  ने कहा कि अगले महीने सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों को आकर्षक मनमोहक गिफ्ट प्रदान करने का प्रयास करेंगें।
    इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मदनलाल हासानी ने कहा की आज यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा कि सिंधी समाज में भी विशेष कर बालिकाओं ने लगभग 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर रिकार्ड बनाया है संत कंवरराम संस्था धन्यवाद की पात्र है कि हर वर्ष समाज के बच्चों  का उत्साहवर्धन करने हेतु पहले सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता और अब समाज की प्रतिभा का सम्मान करना सराहनीय है।
    कार्यक्रम का संचालन ईश्वर भावनानी ने किया अंत में आभार मुकेश होतवानी ने माना।
    कार्यक्रम में विशेष रूप से श्रीमती सोनिया राकेश बाबानी ,सुश्री बुलबुल कोटवानी श्रीमती सुनीता लालवानी का विशेष योगदान रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img