महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ अप्रैल ;अभी तक ; जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष व रक्तदान प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री संजय जैन श्वेता ने बताया कि 10 अप्रैल को प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक संजय गांधी उद्यान में भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महापर्व के उपलक्ष्य में जैन सोश्यल ग्रुप मेन के द्वारा सकल जैन समाज के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के कोई भी महिला पुरूष रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान कर सकते है। जैन सोश्यल ग्रुप मेन सभी से आग्रह करता है कि आप अधिकाधिक संख्या में आकर रक्तदान करे।
रक्त परीक्षण व विभिन्न जांचे भी निःशुल्क होगी-ग्रुप के अध्यक्ष श्री कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष व रक्तदान प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री संजय जैन श्वेता ने बताया कि प्रातः 10 से दोप. 2 बजे तक रक्तदान शिविर स्थल पर रक्त परीक्षण एवं विभिन्न बीमारियों की जांच निःशुल्क होगी। शिविर में सीबीसी, सीआरपी, कोलेस्ट्रॉल, लिपिड प्रोफाइल, शुगर आदि की जांच पूर्णतः निशुल्क होगी। शिविर में अधिकाधिक गणमान्य नागरिक पधारकर रक्त परीक्षण व अपनी विभिन्न जांचे निःशुल्क करावे।