देवेश शर्मा
मुरैना 17 अप्रैल ;अभी तक ; भाषा।मुरैना में मकान पर छापा मारकर पुलिस ने 9 लाख रुपए से ज्यादा की 168 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त हैं। जिसके मकान में यह मिलीं उस आरोपी गब्बर गुर्जर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अंबेडकर जयंती की रात में संजय पिप्पल हत्याकांड में भी शामिल था। मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने बुधवार रात कार्रवाई की है।
सीएसपी दीपाली चन्दौरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि हिंगौना खुर्द गांव में आरोपी गब्बर गुर्जर शराब का अवैध कारोबार करता है। इसके बाद उसके घर पर छापा मारा। पकड़ी गई शराब में देशी प्लेन शराब 909 बल्क लीटर थी जिसकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपए है।
लाल मदिरा मसाला कुल 603 बल्क मीटर शराब पाई गई जिसकी कीमत चार लाख, दो हजार रुपए है। दोनों मिलाकर कुल 1512 बल्क लीटर शराब पकड़ी गई है जिसकी कीमत 907000 रुपए है।
सीएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गब्बर गुर्जर के घर से यह शराब जब्त की है।भूसे वाले कमरे में रखी थी शराब गब्बर गुर्जर के एक मकान जिसमें उसके अन्य भाई भी रहते हैं उसमें शराब भरी हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के मकान के एक कमरे मे यलो रंग की अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं। उन पेटियों पर विंध्याचल डिस्लरीज छपा हुआ था।इसमें क्रॉस लगी 50 बोतलें विंध्याचल डिस्लरीज, पीलूखेड़ी, तहसील नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ मप्र लिखा हुआ था। इस मौके पर पुलिस के साथ में नीरज जाटव पुत्र रामचरण जाटव, निवासी गोठियापुरा मौजूद था।
सीएसपी दापाली चंदोरिया ने बताया कि आरोपी गब्बर गुर्जर काफी समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। जब संजय पिप्पल की हत्या हुई तो जाटव समाज के लोगों ने उसकी पोल खोलते हुए उसके द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा है।आरोपी गव्वर गुर्जर के घर से यह शराब बरामद हुई है।


