More
    Homeप्रदेश17वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप पश्चिम रेलवे मेंस टीम को...

    17वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप पश्चिम रेलवे मेंस टीम को कांस्‍य पदक

    महावीर अग्रवाल
     मंदसौर  १३ मार्च ;अभी तक ;     8 से 11 मार्च, 2025 तक उदयपुर में आयोजित 17वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे मेंस टीम ने उत्‍कृष्‍ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्‍य पदक पर कब्‍जा जमाया।
         खेमराज मीणा जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि 17वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे के कुल आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था । पश्चिम रेलवे मेंस टीम ने प्रतियोगिता के दौरान अपना उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्‍थान पर रहकर कांस्‍य पदक प्राप्‍त करने में सफलता प्राप्‍त की।
    विदित हो कि इस चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे हैंड बॉल टीम में जिन 13 सदस्‍यों को भेजा गया था वो सभी रतलाम मंडल के थे जिसमें 11 वाणिज्‍य विभाग में तथा 1-1 कर्मचारी यांत्रिक एवं परिचालन विभाग में कार्यरत हैं। 13 सदस्‍यीय टीम में समृद्ध कालकर, मनप्रीत कुमार, बसंत, योगेश, सुरेन्‍द्र, अंकित, अमित, विवेक पाण्‍डेय, ऋतिक बंसल, जसमीत, रंजीत माने तथा मोहित खिलाड़ी के रूप में एवं ऋषि सक्‍सेना टीम मैनेजर के रूप में शामिल थे।
    रतलाम मंडल पर कार्यरत हैंडबॉल टीम के सभी सदस्‍यों द्वारा उनकी उपलब्धि के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार ने खिलाडियों का सम्‍मान कर उनका हौसला बढ़ाया तथा और अधिक मेहनत कर भविष्‍य की प्रतियोगिताओं में सर्वोत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
    इस दौरान सचिव रतलाम मंडल खेलकूद संघ एवं वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण परिचालन) श्री महेश कुमार गुप्‍ता, वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी सहित श्री हरीश चांदवानी मुख्‍य कर्मचारी एवं कल्‍याण निरीक्षक (खेल) उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img