महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ जून ;अभी तक ; लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन के आव्हान पर चल रहे शिवना शुद्धिकरण का अभियान के तहत 18 जून को भी श्रमदानियों ने अपना श्रम देकर शिवना से 7 ट्राली जलकुंभी व गंदगी बाहर निकाली ।
1 मई 2025 से शुरू हुए इस अभियान को 18 जून को 49 दिन पूरे हुए । श्रमदानियों के सुझाव पर बारिश का दौर शुरू होने से इस अभियान को अभी प्रतिदिन के लिये विराम दिया गया तथा इस अभियान को हर रविवार को निरंतर चलाने का निर्णय लिया गया ।
1 मई 2025 से शुरू हुए इस अभियान को 18 जून को 49 दिन पूरे हुए । श्रमदानियों के सुझाव पर बारिश का दौर शुरू होने से इस अभियान को अभी प्रतिदिन के लिये विराम दिया गया तथा इस अभियान को हर रविवार को निरंतर चलाने का निर्णय लिया गया ।
विधायक श्री विपिन जैन ने बताया कि शिवना माता के जल को स्वच्छ व पावन करने का संकल्प मेरे द्वारा लिया गया है। इस संकल्प के तहत मैंने 1 मई से इस अभियान को शुरू करने का आव्हान किया जिस पवित्र अभियान को अप्रत्याशित सहयोग शिवना प्रेमियों द्वारा दिया गया । 49 दिनों में 17438 लोगों ने अपना समय एवं श्रम इस अभियान में दिया जिससे 459 ट्राली जलकुंभी व गाद नदी से निकाली । साथ ही नदी के तटों को साफ कर रंग रोगन का कार्य किया गया व साथ ही साथ पौधरोपण का कार्य भी शुरू किया है । इन सभी प्रयासों के सार्थक परिणाम दिखाई देने लगे है तथा जल्द ही शिवना का सौंदर्य रूप शिव व शिवना के भक्तों को दर्शित होगा । सभी सहयोगियों के सुझाव पर इस अभियान को अभी प्रतिदिन शुरू न रखते हुए हर रविवार को यह अभियान चलाया जाएगा । तथा शिवना शुद्धिकरण हेतु हर संभव प्रयास किये जायेंगे । अभी तक जिन भी लोगों द्वारा प्रत्याशित एवं अप्रत्याशित रूप से इस अभियान में सहयोग प्रदान किया है उनका आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त करता हूॅ कि इस अभियान को आगे भी जारी रखने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे । मीडिया प्रभारी राजनारायण लाड़ ने बताया कि 49 दिनों में 98 घण्टे हुए इस श्रमदान में हजारों हाथों ने शिवना मैया के जल को साफ करने में सहभागिता की है। विधायक श्री जैन सहित कई शिवना पुत्र तो ऐसे है जो निरंतर 49 दिनों तक शिवना तट पर पहुंचकर श्रमदान में जूटे रहे । विधायक श्री जैन का पवित्र प्रयास को नगरपालिका कर्मचारियों, हर समाज, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों, महिलाओं, युवाओं, वृद्धजनों सहित जन-जन का सहयोग मिला है ।
बुधवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त अंशुल बैरागी सहित संस्था के सदस्य, वरिष्ठ पत्रकार व लेखक चंद्रमोहन भगत,समाजसेवी मनीष भावसार, महेश दुबे, राकेश जैन पिंटू, हेमराज खाबिया, भंवरलाल प्रजापत, हर्षिल यादव, हरजीतसिंह, रामचन्द्र मालवीय पूर्व टीआई, भुवनेश माली, नमन पालीवाल, रमेश सोनी, घनश्याम भावसार, बी.एल. बामनिया, पंकज जैन, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, अनिता भदौरिया, प्रमिला पंवार, भागवंती बामनिया, वर्षा धोसरिया, प्रांजल जैन, कांग्रेसजन तरूण खिंची, विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे, शिवशंकर सौलंकी, मनोहर नाहटा, राजेश चौधरी, गोपाल बंजारा, राजाभाई, अजय सोनी,नमन खिंची, महेश गुप्ता, अशोक राव, गणपत कुमावत, अकरम खान, विनय गुप्ता, राहुल माली भानपुरा, सोहनलाल धाकड़, कैलाश कुमावत, नितनेस बसेर,रमेश धनगर, राकेश सेन, ऋषिराज लाड़, राज सोनावत,आरवि दशोरा (गुरू), आदि उपस्थित थे ।


