More
    Homeप्रदेश2 सगी बहनों सहित 4 लोग हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार

    2 सगी बहनों सहित 4 लोग हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार

    आनंद ताम्रकार

    बालाघाट २७ फरवरी ;अभी तक ;  जिले के रूपझर पुलिस थाना एवं उकवा पुलिस द्वारा 2 सगी बहनों सहित 4 लोगों को हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

    आधिकारिक तौर पर प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 4 दिसंबर 2024 को उकवा ग्राम के वार्ड नं.6 निवासरत शाहजहां उर्फ साजन र्साइं उम्र 30 वर्ष की मृत्यु हो जाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर थाना रूपझर चौकी एवं उकवा पुलिस बल एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव का निरीक्षण किये जाने पर पता चला की शाहजहां की मृत्यु किसी ठोस वस्तु से सिर पर प्रहार करने के कारण हुई है प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

    पुलिस को जानकारी मिली की मृतक मूलतः गिरिडीह झारखंड का रहने वाला है जो विगत 8-10 वर्षों से राइस मिल उकवा में ड्राइवर का काम करता रहा है। उसका वार्ड नं.6 में रहने वाली विधवा पुष्पा कावरे से प्रेम संबंध हो गये थे और वह उसी के साथ रहने लगा था। मृतक का शव पुष्पा कावरे के पड़ोस में रहने वाले के घर के पीछे कमरे में मिला था। मृतक के शव का डाक्टरों टीम द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने पर ज्ञात हुआ की मृत्यु किसी अत्यंत ठोस वस्तु के द्वारा सिर पर वार करने से हुई है।

    पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएल बजारें एवं एसडीओ पुलिस अरविंद शाह के मार्गदर्शन में जांच टीम गठित की गई। जांच के दौरान पता चला की मृतक शराब पीने का आदि था तथा प्रेमिका पुष्पा कावरे से उसका विवाद होते रहता था घटना दिनांक को भी पुष्पा से किसी बात पर विवाद हुआ तभी पड़ोस में रहने वाली पुष्पा की बहन लता उसका पति आकाश और अभय आ गया रोज रोज के झगडे से तंग आकर पुष्पा की बहन लता ने लोहे की राड से मृतक सिर पर वार किया जिसके कारण वह घायल होकर गिर पडा। फिर चारों ने मिलकर मारपीट की घटना को छुपाने के उद्देश्य से पडोस के घर में शाहजहां को लिटा दिया और डॉक्टर को फोन करके बुलवाया और बताया की शाहजहां का एक्सीडेंट हो गया है लेकिन गहरी चोट और गंभीर  स्थिति को भापते हुये डाक्टर ने इलाज करने से मना करते हुए सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। लेकिन वे उसे अस्पताल नही ले गये अगले दिन शाहजहां की मृत्यु हो गई।

    प्रकरण में आरोपी लता तिवारी से घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की राड जब्त की गई और चारों आरोपियों को जिसमें पुष्पा(यादव) कावरे पति स्वर्गीय सुरेश कावरे 40वर्ष, अभय कोरी पिता अनिल कोरी 32 वर्ष, लता (यादव) तिवारी पति आकाश तिवारी, आकाश तिवारी पिता शिवलाल तिवारी उम्र 32 वर्ष सभी निवासी वार्ड नं.6 दुर्गा मंदिर के पीछे उकवा थाना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img