आनंद ताम्रकार
बालाघाट ४ मार्च ;अभी तक ; हमेशा शांत स्वभाव एवं सोशल मीडिया से दूर रहकर केवल पढाई में व्यस्त रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने अपने ही माता पिता से किसी बात को लेकर उनके सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया जिसके कारण माता पिता लहूलुहान हो गये। इतना ही नही लहूलुहान माता पिता के घायल होने की जानकारी मोबाइल के माध्यम से पुलिस को 100 पर डायल कर 108 एम्बुलेंस भेजने के लिये निवेदन किया और घटना के बारे में अपने रिश्तेदारों को दी। घायल माता पिता को गंभीर अवस्था में गोदिया महाराष्ट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात गंभीर बताई गई है।
यह घटनाक्रम वारासिवनी के नगर के समीप ग्राम पंचायत सिंकन्द्रा टोला में स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है जहां किशोर कटरे और उनकी पत्नी प्रतिभा कटरे जो दोनों सरकारी स्कूल में शिक्षक है निवासरत है। उनका बेटा सत्यम कटरे उम्र 20 वर्ष जो हाल ही कोटा राजस्थान से नीट की पढाई कर अपने गृह नगर लौटा था ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं पुलिस का अमला बीती रात लगभग 11.30 बजे पहुंचा तब तक परिजनों द्वारा घायल माता पिता को शासकीय अस्पताल वारासिवनी पहुंचाया गया था जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया लेकिन वहां से भी उन्हें गोंदिया महाराष्ट्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां जारी है। पुलिस ने युवक सत्यम को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
अभिषेक चौधरी एसडीओपी पुलिस वारासिवनी ने अवगत कराया की युवक ने इस घटना को किस कारणों से अंजाम दिया है कुछ पता नही चला पूछताछ में कुछ खुलासा हो पायेगा।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार माता पिता के स्कूल जाने घर पर ही अकेला रहता था उसका कोई मित्र भी नही था ऐसा माना जा रहा है की निरंतर पढाई को लेकर उसके माता पिता द्वारा दबाव बनाने कारण किसी बात को लेकर उसका मन क्रोधित हो उठा और उसने जघन्य घटना को अंजाम दिया।


