महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ मार्च ;अभी तक ; मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन मंदसौर के संचालक अध्यक्ष गगन कुरील मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी ने बताया की मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में 29 वा ग्रीष्मकालीन ताइक्वांडो ,वूशु कराते, पेंचिक सिलाट मार्शल आर्ट समर कैंप शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय गांधी चैराहा शाम 5.30 से , पुराने आरटीओ ऑफिस के आगे में मेघदूत नगर शाम 5.30 से मास्टर यश हीवे, आईपीएस इंग्लिश स्कूल गांधीनगर शाम 4 बजे मास्टर धवल कुमावत, तीन स्थान में लगाया गया है जिसमें 4 साल से 20 साल तक के बालक एवं बालिकाएं भाग ले सकती हैं।
इस कैंप में मार्शल आर्ट आत्मरक्षा सेल्फ डिफेंस के अलावा आत्मरक्षा की कई शैली सिखाई जाएगी। कैंप समापन के दौरान कंपटीशन कराया जाएगा जिसमें श्रेष्ठ खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मंदसौर के सभी पालकों से निवेदन है कि अपने बालक एवं बालिकाओं को समर कैंप में भेज कर आत्मनिर्भर बनाए एवं खेल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके स सभी बालकों से निवेदन है अपने बालक एवं बालिकाओं को समर कैंप में भागीदारी करवाये।