More
    Homeप्रदेशछात्रा को फोन कर परेशान करने वाला युवक शहडोल से गिरफ्तार

    छात्रा को फोन कर परेशान करने वाला युवक शहडोल से गिरफ्तार

    मोहम्मद सईद
    शहडोल 3 फरवरी अभी तक। शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में अध्ययनरत बीए की छात्रा को मोबाइल फोन पर बार-बार परेशान करने वाले युवक को अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहडोल से गिरफ्तार किया है।
                                  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा ने अनूपपुर कोतवाली प्रभारी को सूचना दी कि एक अनजान युवक पिछले तीन-चार दिनों से बार-बार फोन कर परेशान कर रहा है। जब छात्रा ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, तो वह नए मोबाइल नंबरों से कॉल करने लगा। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली अरविंद जैन ने तत्काल साइबर सेल अनूपपुर की सहायता से फोन कॉल की जांच कराई।
                                    जांच के आधार पर अनूपपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह और शेख रशीद ने कार्रवाई करते हुए आरोपी दुर्गेश पटेल पिता अरुण कुमार पटेल उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सांकी, थाना जैतपुर को शहडोल से गिरफ्तार कर लिया।
                                  पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह अनूपपुर के समीपस्थ ग्राम की निवासी है और नगर में रहकर अध्ययन कर रही है। कुछ दिनों पूर्व कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा तुलसी महाविद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करने हेतु मोबाइल नंबर प्रदान किए गए थे। इसी जानकारी के आधार पर पीड़ित छात्रा ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया, जिसके परिणामस्वरूप त्वरित कार्रवाई संभव हो सकी।
    घटना छुपाए नहीं, पुलिस को सूचित करें
                                     अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी भी छात्रा या महिला को मोबाइल, इंटरनेट या सोशल मीडिया पर परेशान किया जाता है, तो वे घटना को छुपाने के बजाए तुरंत पुलिस को सूचित करें। उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध पुलिस त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img