महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान को 4 जून को 35 दिन हो गये। इन 35 दिनों में जागरूग नागरिकों ने प्रातः दो घण्टे कड़ी मेहनत से शिवना नदी से 273 ट्राली गंदगी, मिट्टी, जलकुंभी व झाड़ियां साफ की । साथ ही शिवना पुलिया व घाट का सौंदर्यीकरण भी किया गया । अब शिवना बदले स्वरूप में नजर आ रही है। बुधवार को 5 ट्राली गाद व गंदगी साफ की गई ।

बुधवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, समाजसेवी महेश दुबे, रामचन्द्र मालवीय, घनश्याम भावसार, कमलेश जैन, हेमराज खाबिया, विजय आनंद, राकेश जैन पिंटू, नमन पालीवाल, साबाखेड़ा गांव से राजेन्द्र पाटीदार, राकेश पाटीदार, डॉ. ईश्वर पाटीदार, अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, इन्द्रेश कुमावत भगत, महिपालसिंह, महिला नेत्रीयो में रफत पयामी, इष्टा भाचावत, अनिता भदौरिया, मीना चौहान, दीपाली पोरवाल, रिद्धी पालीवाल, कांग्रेसजन में विकास दशोरा, तरूण खीची,राजनारायण लाड़,दिलीप देवड़ा,संजय नाहर, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, साबिर इलेक्ट्रीशियन, रमेश सिंगार, मनोहर नाहटा, शैलेन्द्र गोस्वामी, मोहनपुरी गोस्वामी,अशोक राव, आरवी गुरू दशोरा, ऋषिराज लाड़, मुकेश यादव, मूलचंद पाटीदार, अजय सोनी, रमेश ब्रिजवानी, अशोक राव, अकरम खान, महेश गुप्ता, सादिक गौरी, राजेश चौधरी, नितनेश बसेर, राकेश सेन, मनोहर रत्नावत, विनित मालवीय, भुवनेश माली, मुकेश जेन,गोपाल बंजारा, राजाभाई सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे ।