महावीर अग्रवाल
मंदसौर 3 मार्च ;अभी तक ; सचिव, कृषि उपज मण्डी समिति, मंदसौर द्वारा बताया गया कि, समस्त कृषक बन्धुओं, अन्य कृत्यकारियों व मंडी कर्मचारियों को सूचित किया जाता हैं कि मण्डी प्रांगण मंदसौर में कृषि उपज गेहूँ की अत्यधिक आवक होने से गेहूं की नीलामी में आंशिक संशोधन करते हुये 4 मार्च मंगलवार से कृषि उपज गेहूं का नीलाम ट्रेक्टर ट्राली आदि वाहनो में खुली उपज की ही नीलामी की जावेगी। अतः समस्त किसान बन्धु अपनी कृषि उपज गेहूं विक्रय हेतु ट्रेक्टर ट्राली आदि वाहनो में खुली भरकर लावे।