महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान के 42वें दिन शिवना तट पर पौधे लगाने का क्रम जारी है। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। इसी लक्ष्य के तहत बुधवार को श्रमदानियों ने गड्ढे खोदकर बांस, आम, जामुन व अर्जुन के पौधे लगाये। साथ ही शिवना किनारे फैली गंदगी को भी हटाया गया।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि शिवना शुद्धिकरण के साथ-साथ शिवना सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। शिव के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को अब शिवना का स्वरूप साफ दिखाई दे रहा है । जल्द ही लगाये जा रहे पौधों बड़े होंगे और शिवना नदी के घाट की सुंदरता भी दिखाई देने लगेगी ।
11 जून को श्रमदान में विधायक विपिन जैन, वन विभाग से नारायणसिंह, जितेन्द्रसिंह, साबाखेड़ा गांव से विनोद पाटीदार, राकेश पाटीदार, राकोदा गांव से मूलचंद पाटीदार, आकोदड़ा गांव से मुकेश यादव, अमलावद गांव से महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत भगत, नवोदय विद्यालय पूर्व छात्र संगठन युवराजसिंह झाला, पंकज पाटीदार, योगेश रियार, शेखर सूर्यवंशी, दिलीप मालवीय, समाजसेवी महेश दुबे, रमेश सोनी, अभिषेक तिवारी,नमन पालीवाल, विजय आनंद, महेश मालवीय, कांग्रेसजन विकास दशोरा, राजीव गुलाटी, सुदीप पाटील, राजनारायण लाड़, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे,डॉ. सोहनलाल धाकड़, अजय सोनी, अमित छाबड़ा, महेश गुप्ता, अकरम खान, रमेश ब्रिजवानी, सादिक गोरी,अशोक राव,राजेश चौधरी,शिवशंकर सौलंकी, राजेश भदोरिया,गणपत कुमावत, मोहनपुरी गोस्वामी, राकेश सेन, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजाभाई, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, अनिता भदोरिया, वर्षा दोसरिया, मीना चौहान, दीपाली पोरवाल, योगिता बैरागी आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि शिवना शुद्धिकरण के साथ-साथ शिवना सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। शिव के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को अब शिवना का स्वरूप साफ दिखाई दे रहा है । जल्द ही लगाये जा रहे पौधों बड़े होंगे और शिवना नदी के घाट की सुंदरता भी दिखाई देने लगेगी ।
11 जून को श्रमदान में विधायक विपिन जैन, वन विभाग से नारायणसिंह, जितेन्द्रसिंह, साबाखेड़ा गांव से विनोद पाटीदार, राकेश पाटीदार, राकोदा गांव से मूलचंद पाटीदार, आकोदड़ा गांव से मुकेश यादव, अमलावद गांव से महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत भगत, नवोदय विद्यालय पूर्व छात्र संगठन युवराजसिंह झाला, पंकज पाटीदार, योगेश रियार, शेखर सूर्यवंशी, दिलीप मालवीय, समाजसेवी महेश दुबे, रमेश सोनी, अभिषेक तिवारी,नमन पालीवाल, विजय आनंद, महेश मालवीय, कांग्रेसजन विकास दशोरा, राजीव गुलाटी, सुदीप पाटील, राजनारायण लाड़, साबिर इलेक्ट्रीशियन, संजय नाहर, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, रमेश सिंगार, विश्वास दुबे,डॉ. सोहनलाल धाकड़, अजय सोनी, अमित छाबड़ा, महेश गुप्ता, अकरम खान, रमेश ब्रिजवानी, सादिक गोरी,अशोक राव,राजेश चौधरी,शिवशंकर सौलंकी, राजेश भदोरिया,गणपत कुमावत, मोहनपुरी गोस्वामी, राकेश सेन, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजाभाई, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, अनिता भदोरिया, वर्षा दोसरिया, मीना चौहान, दीपाली पोरवाल, योगिता बैरागी आदि बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।