महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जून ;अभी तक ; विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे शिवना शुद्धिकरण अभियान अनवरत जारी है। यह अभियान 44वें दिन भी जारी रहा। श्रमदानियों ने शिवना के तट पर झाड़िया साफ की तथा नये गड्ढे खोदे तथा उनमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये।
विधायक विपिन जैन ने बताया कि शिवना के शुद्धिकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिये सभी कटीबद्ध है। तथा प्रतिदिन श्रमदान करने वाले शिवना तट पर आ रहे है तथा मेहनत कर अपना पसीना बहा रहे हैं।
शुक्रवार को श्रमदान करने वालों में विधायक श्री विपिन जैन, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, घनश्याम भावसार, राकेश जैन पिंटू, हेमराज खाबिया, नमन पालीवाल, विजय आनंद, रमेश सोनी, हेमंत मेहता, भुवनेश माली, ग्राम बनी से पंकज जैन, अमलावद से महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत भगत, कैलाश कुमावत, भुनियाखेड़ी गांव से राहुल धनगर, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, रफत पयामी, दीपाली पोरवाल, कांग्रेसजन विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, संजय नाहर, रमेश सिंगार, दिलीप देवड़ा, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, मनोहर नाहटा, शिवशंकर सौलंकी, अजय सोनी, राज सोनावत, सादिक गौरी, राजेश चौधरी, पंकज रैकवार, नितनेस बसेर, राकेश सेन, अकरम खान, मोहनपुरी गोस्वामी, मनोहर गुर्जर, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजा भाई, जीगर सोनावत, प्रीत जैन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
श्रमदान के पश्चात् शिवना तट पर सभी श्रमदानियों ने 12 जून को अहमदाबाद में दुःखद विमान दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक विपिन जैन ने बताया कि शिवना के शुद्धिकरण एवं सौंदर्यीकरण के लिये सभी कटीबद्ध है। तथा प्रतिदिन श्रमदान करने वाले शिवना तट पर आ रहे है तथा मेहनत कर अपना पसीना बहा रहे हैं।
शुक्रवार को श्रमदान करने वालों में विधायक श्री विपिन जैन, समाजसेवी मनीष भावसार, रामचन्द्र मालवीय, घनश्याम भावसार, राकेश जैन पिंटू, हेमराज खाबिया, नमन पालीवाल, विजय आनंद, रमेश सोनी, हेमंत मेहता, भुवनेश माली, ग्राम बनी से पंकज जैन, अमलावद से महिपालसिंह, इन्द्रेश कुमावत भगत, कैलाश कुमावत, भुनियाखेड़ी गांव से राहुल धनगर, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, रफत पयामी, दीपाली पोरवाल, कांग्रेसजन विकास दशोरा, राजनारायण लाड़, संजय नाहर, रमेश सिंगार, दिलीप देवड़ा, राजेश फरक्या, विश्वास दुबे, मनोहर नाहटा, शिवशंकर सौलंकी, अजय सोनी, राज सोनावत, सादिक गौरी, राजेश चौधरी, पंकज रैकवार, नितनेस बसेर, राकेश सेन, अकरम खान, मोहनपुरी गोस्वामी, मनोहर गुर्जर, ऋषिराज लाड़, गोपाल बंजारा, राजा भाई, जीगर सोनावत, प्रीत जैन सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
श्रमदान के पश्चात् शिवना तट पर सभी श्रमदानियों ने 12 जून को अहमदाबाद में दुःखद विमान दुर्घटना में मृत व्यक्तियों को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।