दीपक शर्मा
पन्ना २ जुलाई ;अभी तक ; मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बृहस्पतिकुंड में दो दिन पहले डूबे दोनों युवकों के शव आखिरकार 48 घंटे के गहन तलाशी अभियान के बाद मंगलवार को मिल गए हैं। सतना और पन्ना की SDRF की संयुक्त टीम को यह बड़ी सफलता मिली। गहरे पानी में फंसे होने के कारण दोनों शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

दरअसल रविवार को बृहस्पतिकुंड में तीन युवक डूब गए थे। इस सम्बन्ध मे सत्यपाल जैन (प्लाटून कमांडर SDERF पन्ना) ने जानकारी देते हुए बताया की इनमें से पन्ना निवासी एक युवक अभिषेख ढीमर का शव सोमवार को ही बरामद कर लिया गया था, लेकिन सतना निवासी दोनो युवक कृषणा शर्मा व त्वरित चौधरी दोनो की तलाश जारी थी। SDRF की टीमों ने लगातार 48 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें उन्हें कल सफलता मिली और दोनों युवकों के शव गहरे पानी से निकाले गए। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। फिलहाल शवो को आवश्यक कार्यवाही उपरांत पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दिया गया है।