रवीन्द्र व्यास
छतरपुर ११ मार्च ;अभी तक ; आज सागर लोकायुक्त की टीम ने होमगार्ड कार्यालय में 5 हजार की रिश्वत लेते हुए हवलदार को गिरफ्तार किया। कार्यालय में चल रहे आधार केंद्र संचालक से ढाई साल से वसूल रहा था पैसा।
शिकायत कर्ता मनीष तिवारी ने बताया कि आधार सेवा केंद्र संचालित कर रहा हूं यहां के हवलदार सुरेश कुमार राय हर महीने पैसे मांग रहा है₹6000 उसने मांगे थे₹1000 , 4 तारीख को मैं दे चुका था ₹5000 आज दिए ।और हर महीने उसकी डिमांड बढ़ती जा रही थी । कहने लगा जिससे शिकायत करना हो कलेक्टर से करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। आज वह रंगे हाथों यहां 5000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया है ,उसका कहना था कि यहां आधार केंद्र चलाओगे तो पैसा तो लगेगा उसने बताया कि यहां वह बैठते हैं उसके कक्ष में जाकर हमने यह पैसे दिए थे।
लोकायुक्त के निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि आवेदक मनीष तिवारी ने शिकायत की थी कि हमारा आधार सेवा केंद्र है होमगार्ड कार्यालय में । नियमानुसार आधार सेवा केंद्र जहां होता है वहां फोन कनेक्टिविटी होना चाहिए इनका जहां खुला है शासकीय कार्यालय में जहां खुला है वहां शुल्क लेने का कोई प्रावधान नहीं है लेकिन यहां जो पदस्थ हवलदार जी हैं सुरेश कुमार राय जो इसे पिछले ढाई सालों से पैसे ले रहे थे त्रस्त होकर शिकायत की की जनवरी और फरवरी माह 2 माह के और मांग रहे हैं फिर हमने रिकॉर्डिंग करवाई₹1000 उन्हें ले लिए थे 5000 आज लेते हुए पकड़े गए वह इनको धमकी दे रहे थे कि आधार सेवा केंद्र चलना है तो पैसे तो तुम्हें देना पड़ेंगे उन पर धारा 7 की कार्रवाई की गई है ।