More
    Homeप्रदेश6 अप्रैल को जिले के 1136 बूथों पर झंडा फहराकर मनाया जाएगा...

    6 अप्रैल को जिले के 1136 बूथों पर झंडा फहराकर मनाया जाएगा भाजपा का स्थापना दिवस

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ५ ;अप्रैल अभी तक ;   भारतीय जनता पार्टी मंदसौर जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय मंदसौर पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत चर्चा की। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी निलेश जैन, भाजपा जिला पदाधिकारी राजेश नामदेव, राजु चावला, सह मीडिया प्रभारी विनय धनगर  उपस्थित थे।

    पत्रकार वार्ता के माध्यम से आगामी संगठनात्मक जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा की 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम जिले के सभी 21 मंडलों में 1136 बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है 3 अप्रैल को जिले सभी 21 ही मंडलों में उपरोक्त विषय को लेकर मंडल बैठकें आयोजित की जा चुकी है। जिनके सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए गए हे। 6 अप्रैल को प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाएगा।

    साथ ही जिला एंव मंडल कार्यालय की सजावट कर रंगोली बनाई जाएगी और मिठाई वितरण की जायेगी। कार्यकर्ताओं के निवास पर भाजपा का ध्वज लगाकर उसकी सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारत के साथ पोस्ट किया जायेगा। आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के प्रमुख बिन्दुओं के बारे में चर्चा करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने बताया की भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस जिलेभर में मनाएगी।

    1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी तब स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था सूरज निकलेगा अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा। श्रद्धेय अटल जी ने जो सपना देखा था उसे आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साकार किया है। भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और केंद्र से लेकर अधिकांश राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें गरीबों के कल्याण का अभियान चलाकर काम कर रही हैं। कल प्रदेश के 65 हजार 14 बूथों के साथ मंदसौर जिले के 1136 बूथों पर भाजपा के प्राथमिक सदस्य स्थापना दिवस मनाएंगे और घरों में पार्टी का ध्वज फहराएंगे। 6 एवं 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर और 8 एवं 9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर नए प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलनों में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सफलताए संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत की और यात्रा विषयों पर संबोधन होगा। 7 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ‘‘गांव-बस्ती चलो अभियान“ के अंतर्गत पूरे दिन गांव, मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा कर मंदिर, अस्पताल, स्कूल एवं गलियों में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत कर आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत कार्यालय का दौरा कर जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लेकर गलियों में यात्रा निकालेंगे। संध्या के समय स्थानीय निवासियों की चौपाल का आयोजन कर विभिन्न समुदाय के नेताओं एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं, मीसा बंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान कर बूथ समितियों की बैठक में शामिल होंगे। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाकर मनाएगी।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीक्षित ने आगे कहा की भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमाओं की सफाई करना तथा संध्या के समय दीपोत्सव मनाना है। 14 अप्रैल को बाबा साहब की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करना है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img