More
    Homeप्रदेश61 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त

    61 ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २८ फरवरी ;अभी तक ;   थाना शहर कोतवाली मंदसौर द्वारा  61 ग्राम MD ड्रग्स तथा 5 किलो 680 ग्राम डोडाचुरा की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार । कुल 5 आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध ।
    पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद ने बताया कि थाना प्रभारी कोतवाली के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर व उनकी टीम द्वारा दो तस्करो से 6 लाख रु से अधिक कीमत  की अवैध मादक पदार्थ 61 ग्राम एमडी ड्रग्स तथा 50 हजार  रु से अधिक कीमत का करीब 5 किलो डोडाचुरा जप्त किया गया।
     उन्होंने  बताया कि 28.02.2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पशुपतिनाथ कोर्ट रोड, सुलभ कॉम्पलेक्स के सामनें प्रकरण के आरोपीगणों द्वारा अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स तथा डोडाचुरा की तस्करी की जाने वाली है। मुखबीर सूचना पर से कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपीगणों आसिफ पुतल्ला उर्फ बख्तावर पिता अब्दुल हक नियारगर तथा नन्दकिशोर पिता मोहनलाल फुलवानी को गिरफ्ता किया जाकर उनके कब्जे से उक्त मादक पदार्थ  जप्त कर उनके विरुद्ध विरुद्ध अपराध अतंगर्त धारा 8/15,22,29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगणों से सख्ती से पुछताछ की जा रही है। प्रकरण में नवीन तथ्यों के सामने आने पर तथा अन्य तस्करों के नाम बढने की संभावना है।
    गिरफ्तार आरोपी-
    01. आसिफ पुतल्ला उर्फ बख्तावर पिता अब्दुल हक नियारगर जाती मुल्तानी उम्र 26 साल निवासी रोशन कालोनी नाहर सैय्यद रोड मन्दसौर । 02. नन्दकिशोर पिता मोहनलाल फुलवानी उम्र 39 साल निवासी बसेर कालोनी मन्दसौर
    जप्तशुदा माल –
    01. अवैध मादक पदार्थ 61 ग्राम MD ड्रग्स किमती 610000/- रुपये । 02. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 5 किलो 680 ग्राम किमती 52000/- रुपये।
    सराहनीय कार्य:-उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी पुलिस थाना शहर कोतवाली मंदसौर, उ0नि0 विजय पुरोहित तथा थाना कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img