आनंद ताम्रकार ा
बालाघाट १७ जून ;अभीतक ; जिले मे खरीफ सीजन की धान के बीजों के भारी मांग के चलते ब्रांडेड कंपनियों के नाम से डुप्लीकेट मिस ब्रांडेड अमानक धान बीजों से कृषि केन्द्रो मे धड़ल्ले से बेचा जा रहा हैं।
ताज़ा मामला ब्रांडेड धान बीज कंपनी के नाम से बेची जा रही हैं, कंपनी को जानकारी मिलने पर धान की किस्म 468 के नाम से बिक रहे पैकेट की धड़ पकड़ की गईं हैं, डुप्लीकेट बीज की हूबहू पेकिंग कर बेचा जा रहा हैं, इसी सिलसिले मे कंपनी के अधिकृत एजेंट शिवाई पटेल नें इस मामले की शिकायत कृषि विभाग को करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
शिकायत मिलने के बाद उपसंचालक फूल सिंह मालवीय के निर्देश पर कटंगी वारासिवनी बालाघाट मे जांच की, जांच के दौरान कृषि विभाग की टीम ने कटंगी में परिहार कृषि केंद्र के यहां से कावेरी सीड्स के बीज के नमूने जांच के लिए लिए हैं, यहां से 54 किलो बीज का पंचनामा बनाया गया है I जानकारी मिली है कि परसवाड़ा से मिस ब्रांडेड बीजों की सप्लाई पूरे जिले में की जा रही हैI


