महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मार्च ;अभी तक ; ग्राम अचेरा प्रतापगढ़ रोड़ से 10 नम्बर नाके तक बेलगाड़ी रेस का आयोजन हुआ। इसमें 7 बेलगाड़ी संचालकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मोहन अहिरवार नीमच की बेलगाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। व दूसरे स्थान पर रसीद भाई मंदसौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान दलिया भाई नीमच रहे। विजेताओं को पुरस्कार दिये गये।
उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि बेलगाड़ी रेस हमारी पारम्परिक परम्परा रही है। लेकिन वर्तमान आधुनिक युग में यह लुप्त होती जा रही है। इसको देखते हुए मंदसौर में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित कर बेलगाड़ी संचालकों का उत्साहवर्धन किया जाता है।
इस वर्ष यह प्रतियोगिता ग्राम अचेरा प्रतापगढ़ रोड़ से 10 नम्बर नाके तक आयोजित की गई। इस आठ किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने बेलों को सजा धजाकर लाये तथा उत्साह के साथ प्रतियोगिता मंे भाग लिया। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, इंदौर, नीमच, मंदसौर क्षेत्र से बेलगाड़ी संचालक आये हुए थे।
इस अवसर पर रसीद चाचा सहित बड़ी संख्या में बेलगाड़ी प्रेमी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रसीद चाचा सहित बड़ी संख्या में बेलगाड़ी प्रेमी उपस्थित रहे।