श्री सुरेश भाटी सिलाई कला प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
महावीर अग्रवाल
मंदसौर १० अक्टूबर ;अभी तक; जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी को मध्यप्रदेश कांग्रेेेस कमेटी सिलाई कला प्रकोष्ठ का गठन करते हुये उन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गयी है। मध्यप्रदेश कांगे्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी, प्रदेश प्रभारी श्री रणदीपसिंह सूरजेवाला की सहमति से समस्त विभागो एवं प्रकोष्ठो के प्रभारी श्री जेपी धनोपिया ने श्री भाटी की नियुक्ति करते हुये उन्हें मध्यप्रदेश में सिलाई कला से जुडे वर्ग विशेषकर दर्जी समाज के नागरिको को कांग्रेस विचारधारा से जोडने एवं उनके कल्याण के लिये कार्य करने हेतु निर्देश प्रदान किये है।
यह उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों श्री भाटी ने माननीय श्री कमलनाथजी से मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में दर्जी समाज को प्रतिनिधित्व देने के साथ ही सिलाई कला से जुडे वर्ग के लिये वचन पत्र में स्थान देने की अपील करते हुये सरकार बनने पर उनके लिये विशेष प्रावधान करने का आग्रह किया था।
श्री भाटी ने अपनी नियुक्ति के लिये माननीय श्री कमलनाथजी एवं प्रदेश प्रभारी श्री जेपी धनोपियाजी का आभार मानते हुये उन्हें यथा शक्ति कार्य कर संगठन को मजबूती देने का भरोसा दिलाया है।
यह जानकारी जिला कांग्रेस महामंत्री श्री विश्वास दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।