प्रदेश
बीना विधान सभा क्षेत्र के नगरीय इलाके के मतदाताओं की पहली पसंद महेश राय
पुष्पेंद्र सिंह
बीना २९ अक्टूबर “अभीतक ” सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर बीजेपी के महेश राय का मुकाबला कांग्रेस की निर्मला सप्रे से है इसके पूर्व वर्ष 2013के विधानसभा चुनाव में ये दोनों आमने सामने थे जिसमें भाजपा के महेश राय ने निर्मला को 18 हज़ार से अधिक मतों से पराजित किया था!
बीना विधानसभा को बीजेपी का गढ़ माना जाता है पिछले तीन पंचवर्षीय से यहाँ भाजपा, काबिज है इसके बावजूद बीना के नगरीय इलाके के मतदाताओं की पहली पसंद महेश राय ही हैं आम वोटर के अलावा कांग्रेस से जुड़े कुछ नेता भी राय के समर्थन में हैं उनकी राय भी अन्य लोगों, जिनमें व्यापारी रोजमर्रा के कामगार समेत अमन पसंद जनता शामिल हैं, बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में हैं उनका मानना है कि बीना शहर और ग्रामीण इलाके में कानून व्यवस्था में जो सुधार है उसका श्रेय महेश राय को जाता है इसके अलावा उनकी साफ छवि और मिलनसार स्वभाव के कारण उनकी हर वर्ग के मतदाताओं में पैठ है!
दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला सप्रे वर्ष 2013के चुनाव का हिसाब चुकता करने के लिए कांग्रेस द्वारा की गयीं घोषणाओं के बल पर मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने का प्रयास कर रहीं हैं। प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ उभरे माहौल को भुनाने के लिए वे कड़ी मेहनत कर रहीं हैं ! 1लाख 72 हज़ार से अधिक मिश्रित जाति के मतदाताओं वाली इस विधानसभा क्षेत्र में अहिरवार मतदाता हमेशा ही निर्णायक भूमिका निभाते आये हैं लेकिन फिलहाल बसपा से उनके स्वजातीय उम्मीदवार रावेन्द्र और अन्य प्रत्याशियों के मैदान में होने से मतों के विभाजन से किसे कितना लाभ और नुकसान होगा ये तो चुनाव नतीजों के बाद सामने आएगा!
कांग्रेस की निर्मला का यह दूसरा चुनाव है जबकि 2013के चुनाव और उसके पहले स्थानीय नगरपालिका के अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और पराजित हुईं ! यद्यपि बीजेपी के महेश राय तीसरी बार चुनाव मैदान में लेकिन इस बार उनके लिए राह आसान नहीं है। मुकाबला कड़ा है बीजेपी के खिलाफ माहौल और, कांग्रेस से बीजेपी में आये कुछ लोगों के भितरघात से भी लड़ना होगा तभी उनके जीत के मंसूबे पूरे होंगे! फिलहाल अभी तक की चुनावी तैयारियों के दृष्टिकोण से महेश राय, अन्य दलों से आगे हैं