प्रदेश

बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उईके के बिगड़े बोल ;पांडुरना में इनके बाप की जागीर नहीं चल रही है जो पांडुरना को जिला बनाने से रोके

छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा  एक  नवंबर ;अभी तक;  चुनाव की तारीख पास आते ही पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे पर तंज कसे जा रहे हैं जिसमे प्रत्याशी जोश जोश में बयान दिए जा रहे है जो चर्चा का विषय बनने लगे है।  ये मर्यादित भाषाओं का भी उपयोग करने मैं हिचक नहीं रहे है ऐसा ही कुछ पांडुरना के बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उईके द्वारा मंच से कहा गया है
                            शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के एन वक्त पहले छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को जिला बना दिया जिसको लेकर सौसर के लोग भी जिला बनाने की मांग कर रहे थे।  इस पर मीडिया में छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा से अलग होकर पांढुर्णा को जिला बना दिया गया है लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी इस पर पुनर्विचार किया जाएगा
                                 इसी को लेकर भाजपा के पांढुर्णा विधानसभा प्रत्याशी प्रकाश ऊइके  ने सभा में सांसद नकुलनाथ और पूर्व CM कमलनाथ एवम उनके बेटे नकुलनाथ  पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की पांडुरना में इनके बाप की जागीर नहीं चल रही है जो पांडुरना को जिला बनाने से रोके, बाप बेटे का बैंड बजा दूंगा
                                   प्रकाश भाऊ ऊइके ने कहा कि पांढुर्ना में पानी की समस्या थी कामठी जलाशय परियोजना से पानी लाना था लेकिन कमलनाथ ने पांढुर्ना वासियों को पानी नहीं पिला सके बाद में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने यहां तक पानी पहुंचाया पिता ने पहले पांढुर्णा को पानी से वंचित रखा और अब जब पांढुर्णा जिला बन गया है और विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा तो बेटा इसे जिला बनाने से वंचित करना चाह रहा है मेरे रहते हुए देखता हु की कौन पांडुरना जिले को अलग करता है
             प्रकाश उईके ने दमोह से न्यायाधीश के पद से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन किए थे उसके बाद पार्टी ने उन्हें पांढुर्णा से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है

Related Articles

Back to top button