प्रदेश
नई दिल्ली क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों पर पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग पर अस्थाई रोक
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक; उत्तर रेलवे द्वारा छठ एवं दीपावली त्योहारों के दौरान स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए 11 से 18 नवम्बर, 2023 तक नई दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग पर रोक लगाई जा रही है।
छठ एवं दिपावली के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए तथा पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग के कारण किसी भी अनचाही घटना को रोकने के लिए नई दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस, दिल्ली सरायरोहिल्ला एवं दिल्ली स्टेशनो पर 11 से 18 नवम्बर, 2023 तक पार्सल लोडिंग/अनलोडिंग की सुविधा पर अस्थाई रोक लगाई गई है।
इसे देखते हुए उपरोक्त अवधि में मंडल के किसी भी स्टेशन से दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस एवं दिल्ली स्टेशन के लिए पार्सल की बुकिंग नहीं की जाएगी।