प्रदेश

छतरपुर राजनगर विधानसभा में मौत का खेल, कांग्रेस प्रत्याशी के चालक की मौत ,हत्या या दुर्घटना  

रवीन्द्र व्यास
 
छतरपुर  १७ नवम्बर ;अभी तक; यहाँ  से  55 किमी दूर  राजनगर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह {नातीराजा} के वाहन चालक  सलमान खान की  गाडी से कुचल जाने से  मौके पर ही  मौत हो गई । इस मामले को लेकर सियासत गर्म हो गई है | कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के लोगों पर गाड़ी से कुचल कर हत्या का आरोप लगाया है | वहीं बीजेपी प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया ने इसे साजिश करार देते हुए न्यायिक जांच की मांग की है |                                     
                           छतरपुर एसपी अमित सांघी  ने बताया की राजनगर विधानसभा क्षेत्र के स्नेह फल रोड पर रात्रि तीन सवा तीन बजे दो राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने हो गए इसके बाद उनमें कुछ विवाद हुआ इस विवाद में सलमान नामक युवक की मौत हो गई दूसरे राजनीतिक दल का आरोप है कि सलमान की मौत गाड़ी चढ़ा  देने के कारण हुई  है | मृतक के पक्ष के शिकायत पर शिकायती आवेदन ले  लिया गया है और मृतक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया जा रहा है |  पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होप्गा उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी |   
 
                             कांग्रेस विधायक और प्रत्यासी विक्रम सिंह (नाती  राजा ) ने बताया की टोरिया टेक में मुझे जानकारी लगी कि अरविंद पटेरिया जो बीजेपी की प्रत्याशी हैं उनके लोग रनेह फाल रोड के गाँवों में  कुछ पैसे वगैरा यह बांट रहे हैं ||  इस खबर की जानकारी लगते ही हम लोग अपने साथियों के साथ उसे और जाने लगे तो बीच रास्ते में भैंस  बैठी हुई थी उन्हें हटाने लगे तभी अरविंद पटेल की गाड़ी आ गई जिसमें विक्की बघेल और राधे बाबा इत्यादि सब लोग थे 15 20 गाड़ियां थी और आते ही हम लोगों ने कहा कि भैया गाड़ी एक तरफ कर लो ,   रास्ता छोड़ने को कहा तो वह बात ना सुनकर उल्टी गालियां देने लगे  कहने लगे इन पर गाड़ियां चढ़ा  दो मैं किसी तरह गाड़ी के अंदर चला गया हमारा जो ड्राइवर था सलमान खान वह गाड़ी के अंदर नहीं आ पाया इसी दौरान सत्यम शिवम बुंदेला जो युवा मोर्चा कांग्रेस के राजनगर अध्यक्ष हैं उनके पैर में गाड़ी लगी किसी तरह तरह ने उनको खींचकर अंदर किया और हमारे सामने ही सलमान के ऊपर गाड़ी चढ़ा  दी गई | सारे मामले में प्रशासन मूक दर्शक बना  बैठा हुआ है और   हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं प्रशासन और इस व्यवस्था से पूरा मध्य प्रदेश ऊब  चुका है मैं इसका ईट से एट बजा दूंगा प्रशासन नहीं चेता तो कानून भी हाथ में लेने से नहीं चूकेंगे उन्होंने बताया कि लगभग वारदात के समय भाजपा की गाड़ियों में 50 लोग से ज्यादा आदमी थे| 
 
वही इस मामले को लेकर बीजेपी कैंडिडेट अरविंद पटेरिया  ने कहा है कि मैं माननीय विधायक विक्रम सिंह  नाती  राजा के  आरोपो को झूठा करार देते हुए कहा कि   वह एक तरह की  गंदी राजनीति कर रहे हैं जो निहायत निंदनीय है |  वे  इस प्रकार का जो झूठे आरोप लगाकर वह जनता में भ्रम फैलाना चाहते हैं मैं तो प्रशासन से मांग करता हूं कि अगर मैं कहीं भी एक परसेंट भी दोषी हूं तो इसकी न्याय जांच कराई जाए और जो भी दोषी हो उसे पर सख्त  कार्रवाई की जाए | उन्होंने उल्टा पलटवार करते हुए कहा कि विधायक और उनके समर्थक , खुद उनकी पत्नी जो रानी साहिबा कहलाती हैं नया गांव में कल ही गांव में हमला किया , बमीठा  में हमारे कार्यकर्ता के गले पर तमंचा लगाया ,  एक अहिरवार को पीटा इस तरह की आए दिन रोज कुछ ना कुछ शिकायत हमें मिलती है और हम इसकी शिकायत बराबर एसडीओ पी से  करते हैं कल जो यह घटना बता रहे हैं उस समय खुद यह नशे में थे और उनकी ही गाड़ियां आपस में टकराई हैं जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ 

Related Articles

Back to top button