दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना सतना रोड़ बहेरा के पास बुलेरो वाहन को अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारी गई, जिसमें उक्त वाहन पलट गया तथा वाहन मे सवार लोग घायल हो गयें, उक्त लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान करके लौट रहे थें, घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घायलो को एक सौ आठ एम्बूलेंस के द्वारा पन्ना भेजा गया, घायल यात्री राजस्थान कोटा के रहने वाले है। घायलो में वन्दना शर्मा 28 वर्ष, अनुभव शर्मा 18 वर्ष, ओम प्रकाश शर्मा 30 वर्ष ममता शर्मा 27 वर्ष आदि घायल हुए है जिनका ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।


