दीपक शर्मा
पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ; फरियादी जीतेन्द्र विश्वकर्मा पिता प्रकाश विश्वकर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम सिरी थाना अमानगजं जिला पन्ना ने रिपोर्ट किया दिनाँक 15/02/2025 को बङा भाई राजेन्द्र एवं प्रकाश खेत की रखवाली करने पाण्डेय वाले खेत गये थे, लेकिन दोनो लोग सुबह 7-8 बजे घर आ जाते थे लेकिन आज वह लोग रोज की तरह घर नही आये तो मैं पापा एवं बड़े भाई को देखने खेत जा रहा था जैसे ही आज सुबह करीब 8.30 बजे रामदयाल चौधऱी के खेत के पास पहुंचा तो मेरा बड़ा भाई राजेन्द्र रास्ते में पड़ा था मैंने पास से देखा तो राजेन्द्र के सिर में चोटें थी खून बह रहा था मैंने राजेन्द्र को हिला डुला कर देखा तो मेरा भाई राजेन्द्र खत्म हो चुका था राजेन्द्र के शरीर में और भी कई जगह चोटें है राजेन्द्र को किसी ने मार डाला है, आज से करीब 2 – 3 दिन पहले गांव के रतीराम चौधऱी एवं उसके परिवार वाले से राजेन्द्र का पानी लगाने को लेकर विवाद हुआ था मुझे पूरा विश्वास है कि राजेन्द्र को रतीराम चौधऱी एवं उसके परिवार वालो ने मार डाला है, साथ ही मेरे पापा प्रकाश को भी मारा है।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 101/25 धारा 101 (3), 109(1), 118(1), 223 (ख), 3,5 बी.एन.एस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना साईकृष्ण एस थोटा द्वारा मामले के आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. गुनौर एडवर्ड कार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अमानगंज उनि0 महेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया।
मामले मे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश पतारसी की गई, एवं आरोपियों के संभावित स्थानो पर दबिश दी गई, जिसमे आरोपी बल्लू एवं रतिराम को दस्तयाव किया गया। आरोपी से कङाई से पूँछताछ करने पर बताया की मै अपने खेत मे था, तभी राजेन्द्र विश्वकर्मा आया और बोला की मेरे खेत मे पानी लगाओं, तब बल्लू ने पानी लगाने से मना किया तो राजेन्द्र गाली देने लगा और मारने को दौङा जिससे बल्लू भागकर अपनी झोपङी के पास पहुँच गया, तभी राजेन्द्र भी झोपङी के पास आकर गाली देने लगा, तब बल्लू ने झोपङी के पास रखी कुल्हाङी राजेन्द्र से सिर मे मार दी एंव डण्डा लेकर राजेन्द्र का पिता प्रकाश आया तो बल्लू की पत्नि ने वङी पङा डण्डा प्रकाश के सिर मे मार जिससे वह वहीं गिर गया तब आरोपिया कुसूम द्वारा अपने देवर रतिराम को बुलाया तो उसने भी प्रकाश के सिर मे डण्डा मारा था। आरोपियों द्वारा घटना को छुपाने के लिए मृतक को लगभग 01 कि.मी. दूर फेंक दिया था। पुलिस टीम द्वारा मामले मे तीनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्याय0 पेश किया गया है।
आरोपी बल्लू पिता महिइयां चौधरी उम्र 30 साल निवासी सिरी थाना अमानगंज रतिराम चौधरी पिता महईयाँ चौधरी उम्र 24 साल निवासी सिरी थाना अमानगज कुसुम चौधरी पति बल्लू चौधरी उम्र 28 साल निवासी सिरी थाना अमानगज उक्त कार्यवाही में उनि0 महेन्द्र सिहं भदौरिया, सउनि0 शिवराम नायक, सुशील तिर्की, प्र0आर0 मुकेश सोनी, राजीव वेङिया, शिवम, आर0 विश्वास, सलीम, मुनेन्द्र, द्वारका, नीतू, अरविन्द्र, तुलसी, रागनी, हेमा का सराहनीय योगदान रहा।


