दीपक शर्मा
पन्ना १९ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में दसवीं प्री बोर्ड की परीक्षा देने निकली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा जब शाम तक वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी, रिश्तेदारी में पता करने पर भी कुछ पता नहीं चलने पर सिमरिया थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई।
पुलिस के द्वारा घटना के एक माह बाद नाबालिग बालिका को गुरुग्राम हरियाणा से दस्तयाब कर कथन एवं मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है, इसी बीच पीड़िता के परिवार ने आरोपी के परिवार पर धमकी देकर मामला दबाने हेतु दबाव बनाने के आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी के परिवार के लोग पीड़िता के भाई को जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकी दे रहे हैं। वहीं पुलिस कर्मियों पर भी बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर बालिका के कथन मेडिकल परीक्षण और विवेचना की जा रही है उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


