महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ फरवरी ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के बड़नगर – उज्जैन खंड में समपार संख्या 210X (बड़नगर – उज्जैन मार्ग) पर मरम्मत कार्य किया जाना है। समपार संख्या 210 एक्स पर मरम्मत कार्य किये जाने के कारण 23 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक रात्रि 23.00 बजे से प्रात: 05.00 बजे तक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए बंद किया जा रहा है।
असुविधा से बचने के लिए इस दौरान सड़क उपयोगकर्ता बदनावर – उज्जैन हाईवे का उपयोग कर सकते हैं।


