More
    Homeप्रदेशलता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के नाम एक और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

    लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के नाम एक और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २१ फरवरी ;अभी तक ;   51वे  अंतरराष्ट्रीय खजुराहो नृत्य समारोह मैराथन(रिले) गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर का दल कथक नृत्य शैली हेतु श्रीमती सन्नाली शर्मा के निर्देशन में अपनी शिक्षाओं कु अंजली द्विवेदी, कु.याना मेढ़हालकर, कु दृष्टि व्यास के साथ प्रस्तुति दी। जिसमें सभी शास्त्रीय नृत्य के 139 कलाकारों ने प्रतिभागिता की जिसमें मंदसौर  लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय को 2 घंटे प्रस्तुति का अवसर मिला।
                                     मंदसौर लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय की कथक नृत्यांगना श्रीमती सन्नाली शर्मा के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में छात्राओं ने सहभागिता की और एक और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के नाम अंकित किया। आपने कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है मंदसौर अंचल के लिए और लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के लिए इन गौरवशाली क्षणों को प्राप्त कर ।
                                   आपने जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने कहा कि जो छात्र-छात्राएं कथक सीखना चाह रही हैं जो कथक सीख रही है। यह एक नियमित अभ्यास का विषय है। एक अनूठा प्रयास था ।
    जिसमें हम सहभागी बने हम और हमारी संस्था अपने आप में गौरवान्वित है। इस तरह के बड़े स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के लिए मैं छात्राओं को बस यही एक कहना चाहूंगी आपको रोज क्लासिकल डांस हो म्यूजिक हो इंस्ट्रूमेंट हो वादन हो  गायन हो या नृत्य कोई भी फील्ड हो रियाज़
    अभ्यास करते रहना चाहिए। हमें खजुराहो जैसा स्टेज मिला है ।
                                       कलाकारों ने 24 घंटे 9 मिनट 26 सेकंड तक लगातार नृत्य किया यह शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम हुआ है जिसमें सांस्कृतिक मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ,यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव उपस्थित रहे।
                                    लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय को 2 घंटे की प्रस्तुति करने का अवसर प्राप्त हुआ इसमें कथक भरतनाट्यम मोहिनीअट्टम और ओडिसी इन शैलियों में नृत्य प्रस्तुत किए गए। और सबसे महत्वपूर्ण यह रहा कि विशुद्ध शास्त्रीय कथक शैली जो ट्रेडिशनल डांस फॉर्म होता है उसमें यह प्रस्तुति की गई ।
    यह नवाचार पहली बार हुआ और बहुत ही मनोरम और उत्कृष्ट शैली का यह प्रस्तुतीकरण रहा।
    लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ उषा अग्रवाल और जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने समस्त छात्राओं के साथ कथक नृत्यांगना और शिक्षिका श्रीमती सन्नाली शर्मा को शुभकामनाएं और बधाई दी साथ ही मध्य प्रदेश सरकार संस्कृति विभाग को भी धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की।
    जन भागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुमार त्रिवेदी ने कहा की सर्व विदित है लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय विगत 8 दशक से इस अंचल में संचालित है रतलाम मंदसौर नीमच जिले का एकमात्र संगीत महाविद्यालय है और इसके पूर्व में चार गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुका है यह पांचवा अवसर है लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के लिए यह हम स्वयं के लिए इस अंचल के लिए और संस्थान के लिए गौरव का विषय है।
    एक और विशेष बात कि प्रस्तुति का समय
    रात्रि में 2:05 से 4:05 बजे तक प्रस्तुति के 2 घंटे मंदसौर लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय को मिले क्योंकि प्रस्तुतीकरण लंबा था और हमारे कलाकारों को अवसर रात्रि में मिला कलाकारों का समर्पण कलाकारों की निष्ठा और लगन वाकई सराहनीय रही।
     जन भागीदारी समिति से विधायक प्रतिनिधि विश्वास दुबे,
    मीडिया प्रभारी दिलीप सेठिया, डॉ उर्मिला तोमर तथा  महा विद्यालय स्टॉफ से निशांत शर्मा ,दीपक कुमार राव,सुश्री अल्पना रानी गांधी, अतुल साकेत, राजमल गंधर्व ,आशीष जैन ,गोपाल मेहर,श्रीमती उषा शर्मा ने इस शानदार उपलब्धि की बधाई दी ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img