महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ फरवरी ;अभी तक ; शासकीय माध्यमिक विद्यालय भरड़ावद के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा छठी और सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा को सजाया गया। सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियरो का पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक मोहम्मद उमर शेख द्वारा कक्षा आठवीं के सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शाला प्रभारी प्रवीण बोरीवाल द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
माध्यमिक शिक्षक दीपक रायकवार ने कहा कि विद्यार्थी देश के विकास में योगदान देकर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करना है। माध्यमिक शिक्षक मोहम्मद उमर शेख ने कहा कि हमें किसी भी स्थिति में पढ़ाई नहीं छोड़ता है और सभी को कुछ ना कुछ बनकर बताना है और अपने गांव और विद्यालय का नाम रोशन करना है। प्राथमिक शिक्षक पंकज चावड़ा ने कहा कि हमें केवल अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना है। प्राथमिक शिक्षक शंकर दास बैरागी ने कार्यक्रम का संचालन किया। शाला प्रभारी प्रवीण बोरीवाल ने आभार व्यक्त किया।


