देवेश शर्मा
मुरैना 24 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे-552 पर रविवार शाम एक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मुकुंदा की पुलिया के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान धर्मेंद्र रावत ,26 के रूप में हुई है। वह पोखर का पुरा अरोदा गांव का रहने वाला था। वह अपनी बाइक पर सवार होकर जौरा कस्बे से कैलारस की तरफ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे डंपर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र रावत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही जौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना जौरा प्रभारी उदयभान सिंह यादव ने बताया कि डंपर चालक मौके से भाग गया है , डंपर जप्त कर चालक को खोजा जा रहा है।


