प्रदेश

पुलिस परिवार कल्याण योजना “धृति“ के संबध मे आयोजित किया गया एक दिवसीय सम्मेलन

दीपक शर्मा

पन्ना १३ दिसंबर ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक पन्ना साईकृष्ण एस थोटा के निर्देशन में पुलिस कान्फ्रेंस हॉल पन्ना मे “धृति पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र“ का आयोजन किया गया। इसका मुख्य़ उद्देश्य पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मनिर्भर बनना है जिसमे महिलऐं बच्चियां अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रदर्शित कर सकती है, .

उक्त कार्यक्रम मे पुलिस परिवार की महिलाओं और बच्चियों को सिलाई, बुनाई, हैण्ड क्राफ्ट, हैण्डरप्रिन्टम कपड़े तथा कुकिंग इत्यादि के माध्याम से आत्मॉनिर्भर बनाने के लिये सहयोग एवम प्रोत्साहित किया गया। इन धृति पुलिस परिवार कल्याण केन्द्र के माध्यम से पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा बनाई गई सामग्री व उत्पादों की प्रदशर्नी भी पुलिस परिवार लगाएगा। उक्त कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिहं, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिहं कंवर, सूबेदार ज्योति दुवे, संजय सिहं जादौन सहित पुलिस परिवार की लगभग 70 महिलाऐं एवं बच्चियां उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button