प्रदेश

पुलिस पेशनर्स संघ द्वारा पेंशनर्स दिवस मनाया गया

महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ दिसंबर ;अभी तक;   मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ जिला इकाई मंदसौर के द्वारा एक निजी रेस्टोरेन्ट में 17 दिसंबर पेंशनर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत में पेंशनर्स के जनक स्वर्गीय श्री डी एस नाकारा जी के चित्र पर पुलिस पेंशन मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार व अन्य पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जाकर उनको याद किया गया। आपने बताया कि श्रीनकाराजी के द्वारा पेंशनर्स के अधिकारों के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसका फैसला 17 दिसंबर 1982 को हुआ था। जिसमें पेंशनर्स को अधिकार प्राप्त हुए तभी से पूरे भारतवर्ष में 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
                       आज के कार्यक्रम में पुलिस पेंशनर संघ जिला  इकाई मंदसौर के पदाधिकारी गण जिसमें परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर्स संघ की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
                                  कार्यक्रम में पुलिस पेंशन जिला इकाई मंदसौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश दुबे जी, प्रांतीय सचिव श्री राम रतन दुबे जी, पार्टी संयुक्त सचिव श्री श्रवण कुमार मिश्रा जी जिला मंदसौर इकाई के सचिव श्रीलाइक खान उपाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह तोमर महामंत्री श्री नरेंद्र व्यास जी सदस्य गण श्री बालूराम राठौर श्री कुशाल सिंह बारिश सदस्य श्री दशरथ सिंह चैहान श्री अवधेश कुमार मिश्रा जी श्री भरत सिंह जी श्री बच्चू सिंह चैहान श्री कौशल किशोर तिवारी जी श्री उपेंद्र सिंह भदोरिया जी और मंदसौर जिले के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री दुर्गा सिंह भदोरिया जी 85वर्ष श्री सदानंद जी पांडे 79 वर्ष उपस्थित थे कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री दुर्गा सिंह भदोरिया जी और श्री सदानंद पांडे जी का शाल श्रीफल और संघ के दुपट्टे से सम्मान किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नवीन माननीय मुख्यमंत्री जी श्री डॉक्टर मोहन यादव साहब को बधाई शुभकामना दी गई और साथ में ही मांग की गई की मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को केंद्र के बराबर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र भुगतान किया जाए और धारा 49ध्6 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा जो की मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को महंगाई राहत देने में बंधानकारी बनी हुई है तत्काल समाप्त की जाए।  कार्यक्रम में श्री रहीम बेग जी मोहम्मद नूर जी वह महिला सदस्य श्रीमती चंद्रकला शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में सहयोगता की गई। कार्यक्रम के बाद सभी के द्वारा स्वादिष्ट सह भोज का आनंद लिया गया और कार्यक्रम समाप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button