प्रदेश
प्रदेश में प्रदेश में पांचवीं बार बने मंत्री विजय शाह को राज्यपाल ने दिलाई शपथ,
मयंक शर्मा
खंडवा २५ दिसंबर ;अभी तक; हरसुद की जनता एवं आदिवासियों के दिलों पर राज करने वाले दीन दुखियों के मसीहा डॉक्टर कुंवर विजय शाह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में बनाए गए मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है, विजय शाह के मंत्री बनते ही हरसुद विधानसभा क्षेत्र एवं खंडवा जिले में हर्ष की लहर दोड़ गई, .
समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि देश के पहले आदिवासी नेता है जिन्होंने एक ही क्षेत्र से आठ बार लगातार चुनाव जीत कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है, हरसुद क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र की जनता ने इस बार भी ऐतिहासिक मतों से विजय शाह को आशीर्वाद देकर विधायक बनाया, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मंत्रिमंडल का गठन कर 28 मंत्री बनाए गए, जिसमें डॉक्टर कुंवर विजय शाह भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त कर शामिल है, विजय शाह द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर केंद्र और प्रदेश संगठन के पदाधिकारी द्वारा इस बार भी उन्हें कैबिनेट का मंत्री बनाया गया है, .
उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री उमा भारती, बाबूलाल गौर और शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में सदैव शामिल रहे हैं इस बार उन्हें पांचवी बार मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हे, 25 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे मंत्री विजय शाह को महामहिम राज्यपाल मंगू भाई ने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई,