प्रदेश
शक्ति प्रकाश पान्डेय को सिविल लाईन चौकी प्रभारी बनाया गया
दीपक शर्मा
पन्ना २७ दिसंबर ;अभी तक; पुलिस अधीक्षक एस साई कृष्ण थोटा द्वारा चौकी प्रभारीयो मे बदलाव किया गया है। जिसके तहत भानू प्रताप सिंह चौकी प्रभारी बीरा को पुलिस लाईन पदस्थ किया गया है। रवि सिंह जादौन चौकी प्रभारी सिविल लाईन को थाना देवेन्द्र नगर पदस्थ किया गया है। शक्ति प्रकाश पान्डेय थाना कोतवाली को चौकी सिविल लाईन की कमान सौपी गई है।
पूर्णानन्द मिश्रा थाना रैपुरा को चौकी प्रभारी नरदहा पदस्थ किया गया है तथा कमल सिंह चन्देल चौकी नरदहा को थाना धरमपुर भेजा गया है।